इशिका तनेजा के दीक्षा लेते ही वायरल हुआ, चुटकी भर सिंदूर की कीमत वाला वीडियो
Ishika Taneja: इशिका तनेजा ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया है और अब वह सनातन धर्म का पालन करने वाली हैं। महाकुंभ 2025 में प्रयागराज में पवित्र स्नान करने के बाद उन्होंने धर्मगुरु शंकराचार्य की मौजूदगी में दीक्षा ली है और आध्यात्मिक के रास्ते पर चल पड़ी हैं। साल 2018 में उन्होंने ब्यूटी कॉन्टेस्ट का खिताब जीता था। कुछ समय पहले से ही उन्होंने सामाजिक काम शुरू कर दिया था। अब उन्होंने पूरी तरह से अध्यात्म का रास्ता अपना लिया है। लेकिन साध्वी बनते ही उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक चुटकी सिंदूर की कीमत समझा रही है। लव जिहाद से बचने की सलाह दे रही हैं।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह बता रही हैं कि एक चुटकी सिंदूर की कीमत बाबर की औलादें क्या जानेंगी, एक चुटकी सिंदूर आपको हलाला से बचा सकता है, एक चुटकी सिंदूर आपकी जिंदगी बदल सकता है, आप दुर्गा बनिए, काली बनिए लेकिन हलाला का शिकार मत बनिए। सोशल मीडिया पर अब हर तरफ इशिका तनेजा का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें- बैडएस रवि कुमार को कैसी मिली शुरुआत कितनी हुई पहले दिन कमाई
Watch 🔥🔥🔥
Ek Chutki Sindoor will protect you from Halala and Love Jihad.Requesting all to watch and share this important video by Ishika Taneja….
🚩🚩🇮🇳😊 pic.twitter.com/loAA3AGZQu— Alok (@alokdubey1408) February 7, 2025
अध्यात्म का रास्ता अपनाने के बाद इशिका तनेजा ने बताया बरसों तक फिल्मों में काम करने के बाद अब वह आखिरकार घर लौट आई हैं। उन्होंने आगे यह भी कहा कि महिलाओं को छोटे कपड़े पहन कर डांस करने के लिए नहीं बनाया गया है। वह सनातन की सेवा करने के लिए बनी हैं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि मैं साध्वी नहीं हूं, मैं गर्व से भरी सनातनी हूं। मैं सेवा की भावना से जुड़ी हूं। महाकुंभ में दैवीय शक्तियां हैं। मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है मैंने शंकराचार्य गुरु से दीक्षा प्राप्त की है। मेरे पास गुरु होने की वजह से मुझे जीवन की सही दिशा मिली है।