बॉलीवुड ने सीजफायर पर उठाई आवाज
India-Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव और उसके बाद घोषित सीजफायर पर पूरे देश ने राहत की सांस ली है। परंतु राहत के साथ-साथ सजगता भी ज़रूरी है कि यही संदेश आज बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों की जुबां पर है। रवीना टंडन से लेकर करीना कपूर, करण जौहर, मलाइका अरोड़ा और मौनी रॉय तक, हर कोई अपने-अपने अंदाज में सीजफायर की सराहना करते हुए साथ ही आतंक के खिलाफ चेतावनी भी दे रहा है।
रवीना टंडन का बयान न सिर्फ भावुक है, बल्कि एक नीति-निर्धारक सोच भी सामने लाता है। उन्होंने साफ कहा कि अगर ये सीजफायर सच है, तो यह स्वागत योग्य है। लेकिन अगर भारत फिर से स्टेट-प्रायोजित आतंकवाद से लहूलुहान हुआ, तो यह युद्ध की कार्रवाई होगी और इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।
रवीना की पोस्ट के साथ उनके कैप्शन ने भी ध्यान खींचा उन्होंने लिखा कि मेरे देश का दुश्मन, मेरा दुश्मन है। भारत मेरा जीवन है। सीजफायर हो सकता है, लेकिन सतर्कता कभी खत्म नहीं होनी चाहिए। करीना कपूर ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा कि रब राखां, जय हिंद। करण जौहर ने सीजफायर न्यूज शेयर की, मानो उम्मीद और चिंता के बीच की भावनाएं एक तस्वीर में समा गई हों।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मलाइका अरोड़ा, परिणीति चोपड़ा और मौनी रॉय ने भी अपनी स्टोरीज के जरिए दिल की बात कही। किसी ने थैंक गॉड’ कहा, तो किसी ने ‘ॐ नम: शिवाय लिखा, जबकि किसी ने ‘हरी ओम’ जैसे शब्दों से ये स्पष्ट होता है कि आज के सेलेब्स सिर्फ ग्लैमर तक सीमित नहीं, बल्कि राष्ट्र के साथ खड़े हैं। आज का बॉलीवुड सिर्फ राष्ट्रभक्ति फिल्मों तक सीमित नहीं है, बल्कि कलाकार जब राष्ट्र संकट में हो, तब खुलकर सामने आते हैं। रिया चक्रवर्ती की पोस्ट हो या संजय दत्त का आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश, ये बताता है कि भारतीय सिनेमा का दिल सिर्फ कैमरे के पीछे नहीं, भारत की धड़कनों में भी धड़कता है।