Himansh Kohli broke up with Neha Kakkar after 4 years of relationship, there was a lot of drama on the national television channel: बॉलीवुड अभिनेता हिमांश कोहली (Himansh Kohli) आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे है। अभिनेता का जन्म 3 नवंबर 1989 को दिल्ली में हुआ था। ‘यारियां’ फिल्म से हिमांश ने अपने अभिनय की शुरुआत की थी। इस फिल्म में वह अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह के साथ रोमांस करते दिखाई दिए थे। यह एक सफल फिल्म थी। दर्शकों ने अभिनेता के अभिनय को काफी पसंद किया था। पहली फिल्म भले ही हिट हो लेकिन बॉलीवुड में वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। हिमांश कोहली तब चर्चा का विषय बन गए जब सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के साथ उनका ब्रेकअप हुआ।
नेशनल टेलीविजन चैनल पर नेहा ने बॉयफ्रेंड हिमांश के साथ अपने ब्रेकअप का ऐलान किया। इसके बाद चैनल पर खूब ड्रामा हुआ। नेहा उस दौरान किसी रियलिटी शो को जज कर रही थी। कई बार वह अपने प्यार को याद करते हुए रोती दिखाई दी। और तो और नेहा ने इंस्टाग्राम अकाउंट से हिमांश और उनकी सभी तस्वीरें डिलीट कर दीं। हिमांश ने भी नेहा को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अनफॉलो भी कर दिया था।
नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली की लव स्टोरी तकरीबन चार साल तक चली। सिंगर ने ब्रेकअप होने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर लिखा था कि ‘कोई भी लड़की तभी खुश होती है जब उसे सही प्यार मिले और उसके साथ सही व्यवहार किया जाए।’ मीडिया रिपोर्ट की माने तो, 4 साल के रिलेशनशिप में हिमांश बार-बार नेहा पर शक करते थे। हिमांश की ये बात नेहा को अच्छी नहीं लगती थी। यहीं बात थी कि नेहा दुखी और चिंतित रहती थी।‘