एक दीवाने की दीवानियत का फर्स्ट लुक आउट
Ek Deewane Ki Deewaniyat First Look: हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा स्टारर नई फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का फर्स्ट लुक गुरुवार को जारी कर दिया गया है। इस पोस्टर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। दिवाली के खास मौके पर यानी 21 अक्टूबर को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
पोस्टर में हर्षवर्धन और सोनम की केमिस्ट्री देखते ही बनती है। यह पहली बार है जब दोनों स्टार्स बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे। फैंस के बीच लंबे समय से इस फिल्म की चर्चा हो रही थी। खासतौर पर ‘सनम तेरी कसम’ के बाद से हर्षवर्धन राणे की फिल्मों का दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं। अब जब फर्स्ट लुक सामने आया है, तो सोशल मीडिया पर इसको लेकर उत्साह साफ झलक रहा है।
फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी कर रहे हैं, जो अपनी मसालेदार और इमोशनल कहानियों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने इस फिल्म को लेकर कहा कि यह असल में एक भावुक प्रेम कहानी है। हर्षवर्धन और सोनम की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री जबरदस्त है और मैं दिवाली पर दर्शकों को इसे दिखाने के लिए बेहद उत्साहित हूं।
‘एक दीवाने की दीवानियत’ को रोमांटिक ड्रामा के तौर पर पेश किया जाएगा। इसमें प्यार, जुनून और दिल टूटने की एक इमोशनल कहानी देखने को मिलेगी। फिल्म के सह-निर्माता राघव शर्मा हैं। सोनम बाजवा के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उन्हें ‘हाउसफुल 5’ में देखा गया था। इसके अलावा उनके पास टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म ‘बागी 4’ भी है, जो 5 सितंबर, 2025 को रिलीज होगी। वहीं हर्षवर्धन राणे ‘तुम ही हो’ और ‘सिला’ जैसी फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं।
ये भी पढ़ें- ऐश्वर्य ठाकरे की ‘निशानची’ का रोमांटिक गाना नींद भी तेरी कब होगा रिलीज, जानें यहां
दिलचस्प बात यह है कि इस दिवाली बॉक्स ऑफिस पर सीधा मुकाबला होगा। ‘एक दीवाने की दीवानियत’ की भिड़ंत कार्तिक आर्यन की फिल्म से होगी, जिसमें उनकी जोड़ी पहली बार श्रीलीला के साथ बनेगी। हालांकि उस फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं हुआ है। अब दर्शक यह देखने को बेताब हैं कि दिवाली के मौके पर कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा धमाल मचाती है।