मुंबई: आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म लापता लेडीज का निर्देशन किरण राव ने किया है। इस फिल्म को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। हाल ही में फिल्ममेकर हंसल मेहता ने लापता लेडीज देखी। इसके बाद उन्होंने अपने विचार सोशल मीडिया के पर शेयर किए।
फिल्ममेकर ने शेयर किया फिल्म का रिव्यू
हंसल मेहता ने अपने एक्स अकाउंट पर लापता लेडीज का रिव्यू शेयर किया। उन्होंने लिखा कि बहुत बड़े दिल वाली और चलती-फिरती लापाता लेडीज को देखा। कभी-कभी केवल सरलता और स्पष्टता की आवश्यकता होती है। यह फिल्म वही है।
हंसल मेहता को और ज्यादा की उम्मीद थी
फिल्ममेकर ने आगे लिखा कि मैं इससे अधिक की उम्मीद में गया था और जिस तरह से शुरू होती है उससे ज्यादा पर खत्म होती है। यह अच्छे तरीके से ओल्ड फैशन है और बहुत ही अदृश्य तरीके से आधुनिक है। यह अपने व्यवहार और हास्य में भ्रामक रूप से सरल है।
Saw the very big hearted and moving Laapata Ladies. Sometimes all that is needed is simplicity and clarity. This film is that. I went in expecting more and finished with more than it apparently delivers. It is old fashioned in a good way and modern in a very invisible manner. It… — Hansal Mehta (@mehtahansal) April 26, 2024
फिल्म की कहानी
किरण राव की फिल्म लापता लेडीज दो दुल्हनों की कहानी है, जो ट्रेन में बदल जाती हैं। ये फिल्म उनका सफर और एडवेंचर खुद को खोजने की एक दिल छू लेने वाली कहानी है। इस पिक्चर को क्रिटिक्स से लेकर दर्शकों तक से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला था। अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। जिसे अब आप घर बैठकर भी देख सकते हैं।
50 दिनों तक सिनेमाघरों में चली फिल्म
किरण राव की लापता लेडीज को बीते 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। उनकी ये फिल्म करीब 50 दिनों बड़े पर्दे पर जारी। जिसकी जानकारी मेकर्स ने सोशल मीडिया पर दी थी।
लापता लेडीज के स्टार कास्ट
लापता लेडीज में प्रतिभा रंता, नितांशी गोयल और स्पर्श श्रीवास्तव लीड रोल में नजर आए हैं। इनके अलावा रवि किशन, छाया कदम और दुर्गेश कुमार ने भी फिल्म में अहम किरदार निभाए हैं।