Photo - Anupam Kher/Instagram
मुंबई : यश राज फिल्म्स (Yash Raj Films) ने हाल ही में फिल्म ‘विजय 69’ (Vijay 69) का ऐलान किया है। इस फिल्म में बॉलीवुड (Bollywood) के दिग्गज एक्टर (Actor) अनुपम खेर (Anupam Kher) अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। यह अनुपम खेर की 537वीं फिल्म होगी। इस फिल्म से अनुपम खेर का फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी हो चुका है। जिसे खुद एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। फर्स्ट लुक पोस्टर में अनुपम खेर 68 साल की उम्र में साइकिल चलाते नजर आ रहे हैं।
उन्होंने फर्स्ट लुक पोस्टर को शेयर कर लिखा, “अनाउंसमेंट: 69 साल का होना अच्छा है! वाईआरएफ एंटरटेनमेंट की ‘विजय 69’ में मुख्य भूमिका निभाने को लेकर बेहद उत्साहित हूं, ओटीटी के लिए एक विचित्र जीवन से जुड़ी फिल्म एक ऐसे व्यक्ति के बारे में है जो 69 साल की उम्र में ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में भाग लेने का फैसला करता है। जय हो! मेरी 537वीं अक्षय रॉय द्वारा लिखित और निर्देशित और मनीष शर्मा द्वारा प्रोड्यूस।”
बता दें कि ‘विजय 69’ सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। यह यशराज फिल्म्स की तीसरी डिजिटल फिल्म होगी। फिल्म का निर्देशन अक्षय रॉय ने किया है और उन्होंने ही इसे लिखा भी है जबकि मनीष शर्मा ने इसे प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में अनुपम खेर एक ऐसे शख्स की भूमिका में नजर आएंगे। जो 69 साल की उम्र में ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में भाग लेने का फैसला करता है। अनुपम खेर अपने इस नए प्रोजेक्ट से काफी खुश हैं। वहीं उनके फैंस भी उनकी इस नई फिल्म की जानकारी पाते ही खुशी से उछल पड़े हैं।