इन सेलेब्स ने दिखाई सच्चे हीरो की कहानियां
मुंबई: फरहान अख्तर ‘120 बहादुर’ में मेजर शैतान सिंह भाटी PVC का किरदार निभाने की तैयारी कर रहे हैं, वैसे ही दर्शकों की उत्सुकता अपने चरम पर है। रेजांग ला की लड़ाई में 120 सैनिकों की वीरता से प्रेरित इस वॉर ड्रामा में न सिर्फ फरहान की स्क्रीन पर वापसी हो रही है, बल्कि वो उन कलाकारों की कतार में शामिल हो रहे हैं जिन्होंने असल ज़िंदगी के हीरो को पर्दे पर उतारने की जिम्मेदारी उठाई है।
फिल्म 120 बहादुर में फरहान अख्तर देश के सबसे वीर सपूतों में से एक मेजर शैतान सिंह की भूमिका निभा रहे हैं। 1962 में रेजांग ला की लड़ाई में उन्होंने अपने साथियों के साथ आखिरी सांस तक दुश्मनों का डटकर सामना किया था। ये फिल्म उसी भूले-बिसरे अध्याय को फिर से सामने लाती है, जिसमें शौर्य और बलिदान की मिसाल छुपी है। इस किरदार को निभाने के लिए फरहान ने जिस समर्पण के साथ तैयारी की है, उसकी चर्चा अभी से हो रही है। इस फिल्म के ज़रिए फरहान एक नए रचनात्मक मुकाम पर पहुंच रहे हैं, जहां वो एक ऐसे असली फौजी का किरदार निभा रहे हैं, जिसने देश के लिए अपनी जान तक न्योछावर कर दी।
विक्की कौशल ने सैम बहादुर में फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार बड़े दमदार तरीके से निभाया। उनका अंदाज़, बोलने का तरीका, और जोश बिलकुल मानेकशॉ जैसे लगा। उन्होंने दिखाया कि कैसे एक सच्चा फौजी मुश्किल हालात में भी अपने ठेठ अंदाज़ और हिम्मत से फैसले लेता है। विकी की एक्टिंग में ना नाटकीयता थी, ना दिखावा, बस एकदम सच्चा और दिल से किया गया काम दिखा।
प्रियंका चोपड़ा ने ओलंपिक बॉक्सर मैरी कॉम का किरदार जिस सख्ती और मेहनत से निभाया, वो काबिल-ए-तारीफ था। उन्होंने न सिर्फ अपनी बॉडी को ट्रांसफॉर्म किया, बल्कि मैरी कॉम की ज़िंदगी के उतार-चढ़ाव, संघर्ष और जीत को भी पर्दे पर सच्चाई से उतारा। उनकी एक्टिंग में एक मां, एक खिलाड़ी और एक फाइटर, तीनों का मेल साफ दिखा, जिसे दर्शकों और क्रिटिक्स ने खूब सराहा।
रुस्तम से लेकर एयरलिफ्ट और केसरी तक, अक्षय कुमार ने कई बार हकीकत से जुड़े किरदारों को पर्दे पर जिंदा किया है। उनके रोल्स में सिर्फ एक्शन ही नहीं, बल्कि इमोशन की भी गहराई नजर आती है। चाहे वो एक बहादुर अफसर हों, एक देशभक्त नागरिक या फिर एक सैनिक, अक्षय ने हर बार अपने किरदार में वो जज्बा दिखाया है, जो असल जिंदगी के हीरो में होता है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शेरशाह में कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाकर लोगों के दिल जीत लिए। कारगिल युद्ध के इस शहीद हीरो की बहादुरी, जज्बा और देशभक्ति को सिद्धार्थ ने बड़े ही इमोशनल और रियल तरीके से परदे पर उतारा। उनके डायलॉग्स, उनकी मुस्कान और एक सच्चे सिपाही की भावना को उन्होंने इतने दिल से निभाया कि दर्शक भावुक हो गए। ये दिल मांगे मोर! सिर्फ एक लाइन नहीं, एक जोश बन गया और सिद्धार्थ का ये रोल हमेशा याद रखा जाएगा।