फराह खान ने शेयर की मालदीव वेकेशन फोटो
मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान इन दिनों मालदीव में वेकेशन मना रही हैं। उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ट्रॉपिकल लोकेशन से एक तस्वीर शेयर की, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। लेकिन इस तस्वीर की सबसे बड़ी चर्चा किसी और चीज को लेकर नहीं, बल्कि उनके फेमस कुक दिलीप को लेकर हो रही है।
दरअसल, कुछ दिनों पहले फराह और उनके कुक दिलीप का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दिलीप अपनी पहली इंटरनेशनल ट्रिप की खुशी में एयरपोर्ट पर पपाराज़ी को मिठाइयां बांटते नजर आए थे। इसी कारण जब फराह ने मालदीव से तस्वीर पोस्ट की, तो फैंस और उनके बॉलीवुड दोस्त यह जानने को बेताब हो गए कि दिलीप कहां हैं?
फराह की करीबी दोस्त मलाइका अरोड़ा ने पोस्ट पर कमेंट किया कि दिलीप कहां है? स्विमिंग कर रहा है या सनबाथ ले रहा है? इस पर फराह ने हंसी मजाक में जवाब दिया कि मसाज करवा रहा है। यह जवाब भी खूब वायरल हो रहा है। दिलीप अब किसी स्टार से कम नहीं हैं। फराह खान के यूट्यूब कुकिंग चैनल में वह मुख्य भूमिका निभाते हैं। इस चैनल के ज़रिए वह न सिर्फ फराह के साथ खाना पकाते हैं, बल्कि बॉलीवुड सितारों के साथ शूट्स और इवेंट्स में भी भाग लेते हैं। हाल ही में दिलीप शाहरुख खान के साथ एक विज्ञापन में नजर आए, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया।
ये भी पढ़ें- दीपिका कक्कड़ ने लिवर कैंसर की सर्जरी के बाद परिवार संग अस्पताल में मनाई बकरीद
दिलचस्प बात ये है कि दिलीप ने फराह के एक व्लॉग में बताया था कि वह बिहार के एक गांव से ताल्लुक रखते हैं, जहां उनका 6 बेडरूम का घर, बीएमडब्लू कार, प्राइवेट लेक और कई एकड़ जमीन है। फराह ने भी माना है कि वह दिलीप को अच्छे वेतन के साथ हर सुविधा देती हैं। फराह और दिलीप की यह जोड़ी अब सोशल मीडिया की नई सेंसेशन बन गई है। उनकी दोस्ती, मस्ती और प्रोफेशनल केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।