दिलजीत दोसांझ की पत्नी और बेटे की वायरल तस्वीरें (सौजन्य: सोशल मीडिया)
नवभारत मनोरंजन डेस्क: अपनी मधुर आवाज से लोगों के दिलों पर राज करने वाले दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) जहां अपनी अपकमिंग फिल्म ‘चमकीला’ के चलते सुर्खियों में बने हुए है तो वहीं अब सिंगर को लेकर एक चौंका देने वाला खुलासा हुआ है। इस खुलासे को जानने के बाद दिलजीत के फैंस को बड़ा झटका लगा है। सोशल मीडिया से लेकर मनोरंजन जगत में सभी इस खबर को जान कर हैरान रह गए हैं।
दिलजीत दोसांझ अपने गानों के साथ फिल्मों को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। फिलहाल दिलजीत अपनी आने वाली फिल्म ‘चमकीला’ (Chamkila) के प्रमोशन में व्यस्त हैं। सभी के फेवरेट सिंगर दिलजीत दोसांझ अपनी निजी जिंदगी के बारे कभी खुल कर बात नहीं करते। बेहद कम ही लोग उनके परिवार के बारे में जानते हैं। ऐसे में सिंगर के एक दोस्त ने उनकी निजी जिंदगी को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
1 बच्चे के पापा हैं दिलजीत?
दिलजीत दोसांझ के एक करीबी दोस्त ने खुलासा करते हुए बताया की सिंगर शादीशुदा है। अगर आप ये सुन कर हैरान हो गए हैं तो आपको ये बात और भी हैरान कर देगी के दिलजीत एक बच्चे के पिता भी हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘इंडियन एक्सप्रेस’ के साथ बातचीत में दिलजीत दोसांझ के दोस्त ने खुलासा किया है की वे शादीशुदा हैं और उनका एक बीटा भी है। दिलजीत के दोस्त का कहना है की सिंगर काफी प्राइवेट पर्सन हैं। उनकी पत्नी एक अमेरिकी-भारतीय है और उनका एक बेटा है। उनके मुताबिक दिलजीत की पत्नी के माता-पिता लुधियाना में रहते हैं। ’
चमकीला में नजर आए दिलजीत
बता दें, दिलजीत हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘क्रू’ में वो नजर आए और अब उनकी फिल्म ‘चमकीला’ जल्द रिलीज होने वाली है। दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘चमकीला’ रिलीज होने वाली है। परिणीति चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ अभिनती फिल्म पंजाबी गायक ‘अमर सिंह चमकीला’ के जीवन पर आधारित है, जिन्हें पंजाब के एल्विस के नाम से भी जाना जाता था। ये फिल्म फिल्म 12 अप्रैल 2024 को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी।