दिलजीत दोसांझ को प्रो पाकिस्तानी और देशद्रोही बता रहे यूजर्स, सरदार जी 3 में हानिया आमिर बनी आँख की किरकिरी
22 जून को दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म सरदार जी 3 का ट्रेलर लॉन्च किया गया, इसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को देख यूजर्स भड़क उठे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच खराब हुए रिश्ते के बावजूद फिल्म में हानिया आमिर की मौजूदगी दिलजीत दोसांझ के पाकिस्तान प्रेम को दर्शाती है। यूजर्स के मुताबिक कंगना रनौत ने उनके बारे में जो कहा था, वो सही था। सोशल मीडिया पर फिल्म में हानिया आमिर की मौजूदगी के बाद दिलजीत को देशद्रोही बताया जा रहा है। इतना ही नहीं यूजर्स ये भी कह रहे हैं कि पहलगाम में हुए हमले के बाद एक्टर ने चुप्पी साध रखी थी।
दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 भारत में रिलीज नहीं हो रही है, इसे सिर्फ विदेशों में रिलीज किया जा रहा है। इसी बीच अब इसको लेकर सोशल मीडिया पर तेजी से बहस हो रही है। यूजर सवाल पूछ रहे हैं और खुद ही जवाब भी दे रहे हैं। एक यूजर ने सवाल पूछा कि सरदार जी 3 फिल्म सिर्फ विदेशों में क्यों रिलीज हो रही है क्या आप जानते हैं? इसकी वजह है हानिया आमिर।
So #KanganaRanaut was right. #DiljitDosanjh being pro-pakistani He didn’t post about #PahalgamTerroristAttack by Pakistani Terrorists & now he is releasing #sardarji3 with Paki Hania Amir. @MIB_India this movie should never be allowed to release in India pic.twitter.com/S6XqXusJ6E
— Lady Khabri (@KhabriBossLady) June 22, 2025
ये भी पढ़ें- अल्लू अर्जुन नहीं बनेंगे शक्तिमान, रणवीर सिंह के नाम पर ही मेकर्स ने लगाई मुहर
After the Pahalgam attack, Diljit Dosanjh neither tweeted nor gave any statement in the media.
Why? Because his upcoming film #sardarji3 features Pakistani actress Hania Aamir & he doesn’t want to upset his Pakistani & Khalistani audience.#sardarji3 #haniaamir #Diljit pic.twitter.com/B1cF8HHY5b
— Shivam Chauhan (@_shivamchauhan) June 22, 2025
यूजर्स के मुताबिक दिलजीत दोसांझ ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि पाकिस्तान को लेकर उनके मन में प्रेम है। कुछ यूजर्स ने उन्हें प्रो पाकिस्तान कहकर बुलाया है तो कुछ यूजर्स उन्हें देशद्रोही बता रहे हैं। इतना ही नहीं यूजर्स ने कहा है कि यही कारण था वो पहलगाम हमले पर चुप थे।
दिलजीत दोसांझ हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं, उनका कॉन्सर्ट भी शराब पर गाए गए गाने और कॉन्सर्ट में परोसी गई शराब को लेकर सुर्खियों में रहा था, उनके कई कॉन्सर्ट पर पाबंदी भी लगाई गई, इन हरकतों पर यूजर्स को कम गुस्सा आया था, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े हुए तनाव में उनकी फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस की मौजूदगी उनके खिलाफ लोगों के गुस्से को चरम पर ले गई है और यही कारण है कि उन्हें देशद्रोही और पाकिस्तान का प्रेमी बताया जा रहा है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है अपनी फिल्म में हानिया आमिर की मौजूदगी की वजह से दिलजीत दोसांझ सोशल मीडिया यूजर्स की निशाने पर आ गए हैं और यूजर्स उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।