धर्मेंद्र (फोटो - सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के लुधियाना जिले के नसराली गांव में हुआ था। धर्मेंद्र आज अपना 89वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। धर्मेंद्र का पूरा नाम धरम सिंह देओल है। हालांकि, बॉलीवुड में लोग उन्हें धर्मेंद्र के नाम से जानते हैं। वो बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके है। धर्मेंद्र को बॉलीवुड का ‘ही मैन’ भी कहा जाता है।
धर्मेंद्र छह दशक से अधिक अपने एक्टिंग करियर में 300 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं। एक्टर धर्मेंद्र फिल्मों में अपने सफल एक्टिंग के लिए कई पुरस्कार भी हासिल कर चुके हैं। जिसमें फिल्मफेयर लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी शामिल है। धर्मेंद्र ने साल 1960 में फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। जिसके बाद वो कई फिल्मों में अपने मुख्य भूमिका में नजर आएं। जिसमें ‘सूरत और सीरत’, ‘बंदिनी’, ‘आंखें’, ‘दिल ने फिर याद किया’, ‘फूल और पत्थर’, ‘दुल्हन एक रात की’, ‘यमला पगला दिवाना’ और ‘शोले’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- ‘पुष्पा 2’ बनी सबसे तेजी से कमाई करने वाली फिल्म
एक्ट्रेस तनुजा के साथ फ्लर्ट करना धर्मेंद्र को भारी पड़ गया था। उन्होंने धर्मेंद्र को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था। थप्पड़ पड़ने के बाद धर्मेंद्र इतने शर्मिंदा हो गए थे कि उन्होंने तनुजा से कहा था कि वो उन्हें अपना भाई बना लें। धर्मेंद्र और तनुजा ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है। फिल्म चांद और सूरज में इन दोनों ने साथ में काम किया था। एक्ट्रेस ने धर्मेंद्र को कहा था कि मैं तुम्हारी पत्नी को जानती हूं और फिर भी आपने मुझसे फ्लर्ट करने की हिम्मत की।’ इसके बाद धर्मेंद्र को बहुत शर्मिंदगी महसूस हुई।
साल 1980 में धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी की। इस शादी से उन्हें दो बेटियां हैं। एक्ट्रेस ईशा देओल और अहाना देओल। एक्टर धर्मेंद्र और हेमा मालिनी कई फिल्मों में साथ काम किए हैं। धर्मेंद्र आखिरी बार करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आए थे। इस फिल्म में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, प्रीति जिंटा, शबाना आजमी और जया बच्चन भी अहम भूमिका में नजर आए थे।