दीपिका पादुकोण ने क्यों छोड़ी स्पिरीट
Deepika Padukone why Left Spirit: प्रभास स्टारर ‘स्पिरीट’ से एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के बाहर होने की खबरों ने कुछ वक्त पहले सुर्खियां बटोरी थीं। शुरुआती रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि दीपिका और निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा के बीच वर्किंग आवर्स और फीस को लेकर मतभेद हुए, जिसके चलते उन्होंने फिल्म छोड़ दी। लेकिन अब सामने आई एक रिपोर्ट ने इस पूरे विवाद को नया मोड़ दे दिया है।
बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट के अनुसार, दीपिका ने ‘स्पिरीट’ छोड़ने का फैसला किसी विवाद या असहमति की वजह से नहीं बल्कि एक बेहतर ऑफर मिलने के चलते लिया। रिपोर्ट में प्रोजेक्ट से जुड़े एक करीबी सूत्र के हवाले से कहा गया कि दीपिका को ‘स्पिरीट’ की स्क्रिप्ट और उनका रोल बेहद पसंद आया था और वह लगभग कॉन्ट्रैक्ट साइन करने ही वाली थीं। लेकिन तभी उन्हें एटली द्वारा निर्देशित एक फिल्म का ऑफर मिला, जिसमें वह अल्लू अर्जुन के साथ नजर आएंगी।
सूत्र के अनुसार, दीपिका को एटली की फिल्म का विषय और किरदार ‘स्पिरीट’ से ज्यादा आकर्षक लगा। ऐसे में उन्होंने दोनों फिल्मों में से एक चुनने का फैसला किया और ‘स्पिरीट’ से अलग हो गईं। इस नई रिपोर्ट ने उन सभी अफवाहों को खारिज कर दिया है, जिनमें कहा जा रहा था कि दीपिका और वांगा के बीच शूटिंग शेड्यूल, फीस या अन्य तकनीकी मुद्दों को लेकर विवाद हुआ था। बल्कि सच यह है कि उन्होंने प्रोफेशनल निर्णय लिया और निजी प्राथमिकताओं के आधार पर फिल्म बदली।
दीपिका पहले ही प्रभास के साथ ‘कल्कि 2898 एडी’ में नजर आ चुकी हैं, जबकि अल्लू अर्जुन के साथ उनकी यह पहली फिल्म होगी। ऐसे में उनके लिए यह नया कॉम्बिनेशन और रोल अधिक रोमांचक हो सकता है। हालांकि इस रिपोर्ट की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यह जरूर स्पष्ट हो गया है कि दीपिका का फैसला सोच-समझकर और स्क्रिप्ट की पसंद के आधार पर लिया गया था, न कि किसी विवाद के कारण।
ये भी पढ़ें- इशिता दत्ता की चुप्पी पर भड़के लोग, पूछा- बहन तनुश्री दत्ता को क्यों छोड़ा अकेला
दीपिका पादुकोण का करियर 2006 में कन्नड़ फिल्म ऐश्वर्या से शुरू हुआ, और 2007 में ओम शांति ओम से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद, उन्होंने कई सफल फिल्मों में काम किया, जैसे ये जवानी है दीवानी, चेन्नई एक्सप्रेस, बाजीराव मस्तानी, पद्मावत, और पठान। दीपिका ने कॉकटेल, पीकू, और फाइंडिंग फैनी जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया है। दीपिका ने हॉलीवुड में भी काम किया है।