मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन मुश्ताक मर्चेंट (Comedian Mushtaq Merchant) का आज यानी 27 दिसंबर को निधन हो गया। कॉमेडियन लंबे समय से बीमार थे। मुश्ताक मधुमेह (Diabetes) की बीमारी से पीड़ित थे। कॉमेडियन मुंबई के होली फैमिली अस्पताल में भर्ती थे। मुश्ताक 67 वर्ष के थे।
कॉमेडियन मुश्ताक मर्चेंट ने “हाथ की सफाई” (Haath Ki Safai), “जवानी दीवानी” (Jawani Diwani), “सीता और गीता” (Seeta Aur Geeta), “सागर” (Saagar) सहित कई फिल्मों में अभिनय (Acting) किया था। उन्होंने लगभग 16 साल पहले अभिनय छोड़ दिया था और सूफी बन गए थे। साथ ही खुद को धार्मिक गतिविधियों में व्यस्त रखते थे।
एक्टर ने फिल्म शोले (Sholay) में भी अभिनय किया था, लेकिन उनकी भूमिका को काट दिया गया क्योंकि यह फिल्म की लंबाई को बढ़ा रही थी। मर्चेंट ने फिल्म में ट्रेन चालक की भूमिका निभाई थी, जिसकी बाइक जय (अमिताभ बच्चन) (Amitabh Bachchan) और वीरू (धर्मेंद्र) (Dharmendra) ने फिल्म के गाने ‘ये दोस्ती’ के दौरान चोरी की थी।