Comedian Bharti Singh flaunts baby bump with husband Harsh Limbachiyaa: कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) इन दिनों अपनी प्रेग्नेसी को लेकर चर्चा में बनी हुई है। बहुत जल्द भारती के घर पर नए मेहमान का आगमन होने वाला है। ऐसे में कॉमेडियन अदाकारा ने सोशल मीडिया पर नई तस्वीर पोस्ट शेयर कर सबको चौका दिया हैं। इस लेटेस्ट फोटो में भारती सिंह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर भारती की यह तस्वीर काफी पसंद की जा रही है। इस तस्वीर में अदाकारा अपने पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsha Limbachiyaa) के साथ पोज देते हुए नजर आ रही है।
कुछ घंटो पहले शेयर इस तस्वीर को अब तक दो लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। फैन्स के अलावा टीवी सेलेब्स भी इस खूबसूरत तस्वीर को लाइक करते हुए कमेंट कर रहे हैं। भारती सिंह ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘सैंटा आएगा या सैंटी? आपको क्या लगता है जल्दी कमेंट्स में बताओ…’
वायरल हो रही इस तस्वीर में भारती सिंह रेड कलर के आउटफिट में नजर आ रही है। इस तस्वीर में भारती अपने पति और बेबी बंप के साथ काफी खुश नजर आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार, भारती अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। वह पिछले 2-3 सालों से फैमिली स्टार्ट करने की कोशिश में थी। बेबी कंसीव होने के बाद परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।