Promise Day 2025: वैलेंटाइन वीक चल रहा है इसमें ही आज 11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाया जा रहा है। आज के दिन प्यार में सच्चे वादे करने का दिन होता है। वादा, एक ऐसी बात जो जीवन भर निभाई जा सकती है। आज प्रॉमिस डे के मौके पर कपल्स एक-दूसरे वादे करते है। इस वादे वाला दिन या प्रॉमिस डे से जुड़े कई बॉलीवुड के गाने है जिसे आज आप अपने पार्टनर के लिए डेडीकेट कर सकते है। चलिए जानते है...
'ये वादा रहा' - बॉलीवुड की फिल्मों में 1982 को ऋषि कपूर, पूनम ढिल्लों और टीना मुनीम स्टारर फिल्म 'ये वादा रहा' का टाइटल सॉन्ग 'ये वादा रहा' आशा भोसले और किशोर कुमार की आवाज में है। जहां पर ऋषि कपूर और पूनम ढिल्लन पर बेहद खूबसूरती से फिल्माया गया है। इस गाने को आज भी गुनगुनाया जाता है।
'वादा कर ले साजना'-1974 में आई फिल्म हाथ की सफाई का यह गाना आज भी बड़ा ही फेमस है इसे मोहम्मद रफी और लता मंगेशकर ने अपनी आवाज में गाया है। इस गाने में एक्टर विनोद खन्ना और सिम्मी ग्रेवाल नजर आ रही है। वादों वाला गाना यह काफी गाया और सुना जाता है।
'वादा रहा सनम' - सन् 1992 में आई फिल्म खिलाड़ी का यह गाना आज भी गुनगुनाया जाता है। इस गाने को अक्षय कुमार और आयशा जुल्का पर फिल्माया गया है औऱ इस गाने को अल्का याग्निक और अभिजीत ने अपनी आवाज दी है। यह गाना आपके दिन को और भी रोमांटिक बना देगा।
'कसम की कसम'- बॉलीवुड की फिल्मों में 2003 में आई फिल्म 'मैं प्रेम की दीवानी हूं' का एक गाना कसम की कसम काफी फेमस हुआ है। इस गाने को केएस चित्रा और शान ने अपनी आवाज में गाया था। यह गाना आज आप प्रॉमिस डे पर अपने पार्टनर के लिए गा सकते है।
सनम तेरी कसम- फिल्म इन दिनों फिर से रिलीज की गई है। यह फिल्म फिर से धमाकेदार कमाई कर रही है। इस फिल्म में एक्टर हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा खान नजर आई थी। इस फिल्म के गाने भी ब्लॉकबस्टर रहे है इसके एक गाने को सिंगर हिमेश रेशमिया ने आवाज दी है।