Case will not be registered against Alia Bhatt, BMC official said – ‘Home quarantine rules were not violated…’: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmashtra) के प्रमोशन में काफी व्यस्त है। इस फिल्म में अदाकारा, पहली बार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ स्क्रीन पर रोमांस करती दिखाई देंगी। ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म अगले साल 9 सितंबर को रिलीज होने वाली है। इसी बीच आलिया ‘ब्रह्मास्त्र’ के मोशन पोस्टर लॉन्च इवेंट का हिस्सा बनने के लिए दिल्ली पहुंची थी। इस इवेंट में रणबीर और निर्देशन अयान मुखर्जी ( Ayan Mukerji) भी शामिल होते दिखाई दिए थे। मोशन पोस्टर लॉन्च इवेंट में शिरकत करने के बाद आलिया भट्ट पर सीओवीआईडी -19 नियमों का उल्लंघन का आरोप लगा था।
खबर के अनुसार, इवेंट में शामिल होने से पहले आलिया ने बृहन्मुंबई नगर निगम अधिकारियों को नकारात्मक सीओवीआईडी -19 परीक्षण रिपोर्ट नहीं दी थी। और तो और आलिया हाल ही में करण जौहर के घर पर डिनर पार्टी एन्जॉय करने पहुंची थी। इस पार्टी के बाद करीना कपूर खान, सीमा खान और अमृता अरोड़ा समेत कई सेलेब्स की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद बृहन्मुंबई नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारीयों ने आदेश दिया था कि पार्टी में शामिल होने वाले सभी सेलेब्स अपनी सीओवीआईडी -19 रिपोर्ट बीएमसी को दे। इसी के चलते सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा था कि आलिया भट्ट ने क्वारंटाइन नियमों का उल्लंघन करते हुए एक फिल्म की शूटिंग के लिए दिल्ली की यात्रा की है।
इस पूरे मामले पर सीओवीआईडी -19 के अधिकारी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया है। दिए इंटरव्यू में अधिकारी ने बताया कि अगर अभिनेत्री ने नेगेटिव सीओवीआईडी -19 रिपोर्ट के साथ यात्रा की है, तो उनपर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होगी। आलिया ने होम क्वारंटीन के नियमों का उल्लंघन नहीं किया है।‘