बिग बॉस 19: कुनिका के घासलेट बोलने पर भड़की तान्या मित्तल, कुनिका ने भी दिया कड़वा जवाब
Kunika And Tanya Mittal Argument: बिग बॉस के घर में राजनीति का खेल अब दिलचस्प मोड़ में पहुंचने लगा है। कुनिका ने तान्या मित्तल को घासलेट की संज्ञा दी तो तान्या मित्तल को बुरा लग गया और वह कुनिका से उसके लिए विरोध जताते हुए नजर आई। तब कुनिका ने भी तान्या के मुंह पर कड़वी बात कह दी है। कहा है कि तुम्हारा फ्रेजाइल ईगो अपने पास ही रखो। मेरे पास आने की जरूरत नहीं है।
सोशल मीडिया पर बिग बॉस 19 के लाइव फीड की एक क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें तान्या मित्तल और कुनिका के बीच बहस होती दिखाई दे रही है। वीडियो में आप देख सकते हैं इन दोनों की बातचीत के दौरान भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी भी वहां मौजूद हैं।
यहां देखें वीडियो
ये भी पढ़ें- Alia Bhatt: ‘लोका: चैप्टर 1’ की सफलता पर गदगद हुईं आलिया भट्ट, कही बड़ी बात
वीडियो में आप देख सकते हैं कुनिका बेडरूम में अपनी बेड पर हैं, तो नीलम और तान्या मित्तल उनके पास पहुंचते हैं। तान्या कुनिका से कहती हैं कि आपको यह नहीं बोलना चाहिए था मैंने घासलेट का काम किया है। तान्या मित्तल कहती है कि मैं आपसे इतना प्यार करती हूं कि मैं एक हफ्ते से पूरे घर वालों की गलियां खा रही हूं। इस पर कुनिका उन्हें बताती है कि मैं आपको समझा कर थक गई हूं, आप अड़ियल टट्टू की तरह अपनी बात पर अड़ी हुई हैं। अगर आपको लगता है कि मैं बहुत ओपिनियनेटेड हूं, तुम मुझसे दूर ही रहो, आप मुझसे प्यार मत करो।
इस पर तान्या मित्तल कहती हैं कि अगर आप मुझे घासलेट बोलेंगे, तो मैं आपको क्लियर करूंगी, आप मेरी मां को कुछ बोलेंगे तो मैं ऑफेंड करूंगी। जैसे आपकी एक पर्सनालिटी है मेरी भी पर्सनालिटी है। इसके बाद कुनिका उन्हें कहती है कि तो फिर बोलते रहिए मम्मी मम्मी और कोई बात सुनाए तो सुनते रहिए। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स के बीच अब राजनीति तेजी से हो रही है, दुश्मन दोस्त बन रहे हैं, तो वहीं दोस्तों के बीच दीवार पैदा हो रही है। असली खेल शुरू हो गया है।