
बिग बॉस 19 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Basheer Ali Mother On Nehal Chudasama Relationship Reacts: सुपरस्टार सलमान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 इस साल भी अपने ड्रामा, झगड़ों और रोमांस के लिए सुर्खियों में है। हर सीजन की तरह इस बार भी घर के अंदर कुछ नई लव स्टोरीज पनपती दिख रही हैं। पहले भी शो ने दर्शकों को सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल, तेजस्वी प्रकाश-करण कुंद्रा और करणवीर मेहरा-चुम दारंग जैसी मशहूर जोड़ियां दी थीं। अब इस सीजन में नेहल चुडासमा और बसीर अली की केमिस्ट्री चर्चा में है। हालांकि फैंस का मानना है कि दोनों का रिश्ता शो की स्ट्रेटजी का हिस्सा है।
दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू में बसीर अली की मां अफशां खान ने अपने बेटे की नेहल से बढ़ती नजदीकियों पर खुलकर बात की। उन्होंने इस रिश्ते को पूरी तरह नकारते हुए कहा कि नेहल और बसीर सिर्फ दोस्त हैं, और उनके बीच कोई रोमांटिक कनेक्शन नहीं है।
Okay guys, we’ve got new tea dropping 😭😭
byu/Desperate_Present104 inbiggboss
अफशां खान ने बताया कि बसीर और नेहल की मुलाकात जिम में हुई थी और वे केवल दो-तीन बार ही मिले हैं। उन्होंने कहा, “नेहल और बसीर की दोस्ती जिम से शुरू हुई थी। वो बस कैजुअल फ्रेंड्स हैं। शो में जो कुछ भी दिखाया जा रहा है, वो गेम का हिस्सा है, रियल लाइफ नहीं।”
अफशां ने यह भी खुलासा किया कि बसीर की एक दोस्त फरहाना से नेहल की नहीं बनती। उन्होंने कहा, “फरहाना उससे दोस्ती कर बैठी, और नेहल को ये बात पसंद नहीं आई। उसने फरहाना से कहा कि वो बसीर से दूर रहे क्योंकि वो उसकी जिंदगी खराब कर देगा। अब बताइए, ऐसी सोच रखने वाली लड़की मेरे बेटे की सच्ची दोस्त कैसे हो सकती है?”
उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। रेडिट और इंस्टाग्राम पर कई यूजर्स ने अफशां के रिएक्शन को “टिपिकल सासू मां वाला अंदाज” बताया। एक यूजर ने लिखा-
“बसीर की मां तो सासू मां बनने से पहले ही एक क्लासिक सासू मां बन गई हैं!”
ये भी पढ़ें- पवन सिंह ने ‘छठी मईया’ से की पीएम मोदी की जीत की कामना, रिलीज किया ‘घाटे चलले मोदी-नीतीश’ गाना
वहीं, कुछ ने यह भी कहा कि अफशां ने अपने बेटे के व्यवहार पर कुछ नहीं कहा, जिसने फरहाना के साथ गलत व्यवहार किया था। एक यूजर ने लिखा,”अपने बेटे के गुस्से पर तो कुछ नहीं बोला, बस लड़की को दोष दे दिया।” अब देखना दिलचस्प होगा कि बिग बॉस में नेहल और बसीर की यह दोस्ती कितने दिन तक टिकती है या सिर्फ गेम की चाल है।






