मुंबई: कलर्स टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) खत्म हो गया है। लेकिन, इस शो का क्रेज लोगों की बीच अभी भी बरकरार है। बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के विनर एमसी स्टेन बने। 4 महीने बिग बॉस के घर में रहने के बाद सभी कंटेस्टेंट अपने अपने परिवार वालों के पास जा रहे हैं। इसी बीच बिग बॉस 16 के रनर अप रहे शिव ठाकरे (Shiv Thakare) भी अपने होमटाउन अमरावती पहुचें। जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शिव ठाकरे (Shiv Thakare) के काफी तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे है। शिव ठाकरे ने इस से पहले बिग बॉस मराठी के सीजन 2 की ट्रॉफी जीती है। वहीं, अब बिग बॉस 16 के घर से बाहर आने के बाद कई लोग अपने लाडले शिव की बस एक झलक पाने के लिए इकठ्ठा हो गए।
Here is amravati greeting @ShivThakare9
he is so happy & overwhelmed by the response – love you all keep roaring ? This celebration will continue for forever now ?, and our king totally deserves it.#ShivThakare #ShivKiSena pic.twitter.com/Q37z2oRZZD — ???? ??????? ???????? ? (@ShivThakareTM) February 14, 2023
शिव ठाकरे (Shiv Thakare) का उनके घर में काफी जोरदार स्वागत किया है। शिव के घर को उनके स्वागत के लिए फूलों की रंगोली और गुब्बारों से सजाया गया था। शिव ठाकरे अपने शहर अमरावती में पहुंचकर अपने फैंस से मिले। उन्होंने अपने सभी फैंस को शुक्रिया कहा। शिव भले ही ट्रॉफी नहीं जीत पाए। लेकिन, उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया हैं।
This is crazy man ????
The crowd ??
My boy deserve all the love & respect ❤❤❤❤❤❤#ShivThakare pic.twitter.com/kRdeOQafba — ??????? ? ShivFTW ❤ (@Aai_Shapath_) February 14, 2023
मालूम हो कि, शिव ठाकरे ‘रोडीज’ में नजर आ चुके हैं। इतना ही नहीं वह ‘बिग बॉस मराठी सीजन 2’ भी जीत चुके हैं। ‘बिग बॉस 16’ के बाद अब खबर आ रही है कि शिव ठाकरे खतरों के खिलाड़ी 13 में नजर आ सकते हैं।