भूल चूक माफ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल
मुंबई: राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म ‘भूल चूक माफ’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। वहीं, एक ओर दिग्गज एक्शन स्टार जैकी चैन की फिल्म ‘कराटे किड लीजेंड्स’ दर्शकों को खींचने में विफल होती दिख रही है। इन दोनों फिल्मों के हालिया आंकड़े दर्शाते हैं कि दर्शकों की पसंद अब सिर्फ बड़े नामों पर नहीं, कंटेंट पर निर्भर करती है।
राजकुमार राव की इस फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में 44.1 करोड़ रुपये की जोरदार कमाई की थी। वहीं दूसरे हफ्ते में भी इसकी रफ्तार थमती नहीं दिख रही है। फिल्म ने मंगलवार को 1.9 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस तरह रिलीज के 12 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 63.07 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। खास बात ये है कि ये फिल्म 6 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर ओटीटी रिलीज होने वाली है, यानी थिएटर से उतरने से पहले ही डिजिटल दर्शकों के लिए उपलब्ध हो जाएगी।
जैकी चैन की ‘कराटे किड लीजेंड्स’ को लेकर जो उम्मीदें थीं, वो अब फीकी पड़ती नजर आ रही हैं। फिल्म ने पहले दिन 1.6 करोड़ रुपये कमाए थे, लेकिन मंगलवार को यह आंकड़ा गिरकर मात्र 58 लाख रुपये रह गया। पांच दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन सिर्फ 7.82 करोड़ रुपये ही हो पाया है। इससे साफ है कि भारतीय दर्शकों को फिल्म की कहानी या प्रस्तुति प्रभावित नहीं कर पाई।
ये भी पढ़ें- सामंथा रुथ प्रभु ने दुबई में गोल्डन साड़ी में बिखेरा जलवा, सोशल मीडिया पर मचा तहलका
टॉम क्रूज की एक्शन से भरपूर फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग’ भी अब धीरे-धीरे थकती नजर आ रही है। फिल्म ने अपने तीसरे मंगलवार को सिर्फ 72 लाख रुपये की कमाई की, जो इस फिल्म के लिए अब तक की सबसे कम दैनिक कमाई रही है। अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन 92.29 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।