धर्मेंद्र के बिना नहीं बनेगी अपने 2
Dharmendra Upcoming film Apne 2 cancelled: बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र के निधन ने सिर्फ उनके परिवार और फैंस को ही नहीं, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री को भी गहरा झटका दिया है। 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में उनके जाने के बाद कई प्रोजेक्ट्स पर अनिश्चितता छा गई। इसी के साथ एक बड़ी खबर सामने आई है कि उनकी सुपरहिट फिल्म ‘अपने’ के सीक्वल ‘अपने 2’ पर अब स्थायी रूप से ताला लग गया है।
धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल की तिकड़ी ने 2007 की स्पोर्ट्स ड्रामा ‘अपने’ में दर्शकों के दिल जीत लिए थे। फिल्म ने परिवार, संघर्ष और भावनाओं का ऐसा मेल दिखाया जो वर्षों बाद भी लोगों के दिलों में ताज़ा है। लंबे समय से इसके सीक्वल का इंतजार किया जा रहा था, जिसे खुद डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कई बार कन्फर्म भी किया था। यहां तक कि चर्चा थी कि इस बार देओल परिवार की तीन जनरेशन यानी धर्मेंद्र, सनी, बॉबी और करण देओल साथ नजर आएंगे।
लेकिन अब अनिल शर्मा ने साफ कह दिया है कि धर्मेंद्र के बिना ‘अपने 2’ बन ही नहीं सकती। डायरेक्टर ने कहा कि अपने तो अपनों के बिना नहीं हो सकती। धरम जी के बिना सीक्वल मुमकिन नहीं है। स्क्रिप्ट तैयार थी, सबकुछ ट्रैक पर था, पर अब यह सपने की तरह अधूरा ही रह जाएगा। यह बयान उनके करीबपन को भी दिखाता है। अनिल शर्मा सिर्फ ‘अपने’ ही नहीं, बल्कि ‘हुकुमत’, ‘ऐलान-ए-जंग’, ‘फरिस्ते’ और ‘तहलका’ जैसी कई फिल्मों में धर्मेंद्र के साथ काम कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें- रवि तेजा की ‘मास जथारा’ का OTT डेब्यू, इस दिन नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी फिल्म
अनिल और धर्मेंद्र के बीच दशकों पुराना रिश्ता था, और शायद इसी वजह से ‘अपने 2’ पर बिना किसी डेब्यूटेंट स्टारकास्ट के आगे बढ़ने से उन्होंने साफ मना कर दिया। फैंस अब पूछ रहे हैं कि क्या सनी और बॉबी के साथ फिल्म बन सकती है। लेकिन डायरेक्टर ने कड़े शब्दों में कहा है कि इस कहानी की आत्मा ही धर्मेंद्र थे। उनकी जगह कोई भी नहीं ले सकता। धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ 25 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है, लेकिन ‘अपने 2’ का बंद होना उन फैंस के लिए सबसे बड़ा झटका है जो देओल परिवार को फिर से एक साथ बड़े पर्दे पर देखना चाहते थे।