
अनुपमा अपकमिंग ट्विस्ट (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Anupama Upcoming Update: टीवी का पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ एक बार फिर जबरदस्त ट्विस्ट और हाई-वोल्टेज ड्रामे के साथ दर्शकों को चौंकाने के लिए तैयार है। गिरती टीआरपी को संभालने के लिए मेकर्स कहानी में बड़े और शॉकिंग मोड़ ला रहे हैं। आने वाले एपिसोड्स में ऐसा बवाल मचने वाला है, जो अनुपमा की जिंदगी को पूरी तरह बदल देगा।
अब तक शो में दिखाया गया कि अनुपमा लगातार ऑफिसों के चक्कर काटते-काटते बेहोश हो जाती है। वहीं रजनी उसका पीछा करती रहती है और कोठारी परिवार बिखरने की कगार पर पहुंच जाता है। वसुंधरा हर बार की तरह अनुपमा और राही को पराग की हालत के लिए जिम्मेदार ठहराती है। लेकिन इसी बीच कहानी में सबसे बड़ा धमाका होने वाला है।
आने वाले एपिसोड में वरुण, अपनी मां रजनी के कहने पर अनुपमा की चॉल में आग लगा देगा। इस हादसे में प्रेरणा बुरी तरह झुलस जाएगी। अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टर लाख कोशिशों के बावजूद उसकी जान नहीं बचा पाएंगे। प्रेरणा की मौत अनुपमा के लिए सबसे बड़ा झटका साबित होगी। प्रेरणा की मौत के बाद रजनी सारा दोष अनुपमा पर डाल देगी। दावा किया जाएगा कि अगर अनुपमा बीच में न पड़ती, तो प्रेरणा जिंदा होती। ये सुनते ही अनुपमा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा।
जब अनुपमा को पता चलेगा कि वरुण ने जानबूझकर आग लगाई थी, तो वह ‘दुर्गा अवतार’ में आ जाएगी। गुस्से में अनुपमा हंटर उठाकर वरुण को सबक सिखाने निकल पड़ेगी। खबर है कि अनुपमा वरुण को किडनैप कर उससे सारे राज उगलवाएगी। अनुपमा के गुस्से के आगे वरुण चंद मिनट भी नहीं टिक पाएगा। अपनी जान बचाने के लिए वरुण अनुपमा के पैरों में गिरकर माफी मांगेगा और कबूल करेगा कि उसने ये सब अपनी मां रजनी के कहने पर किया।
वरुण चॉल को बचाने में भी अनुपमा की मदद करने का वादा करेगा। वरुण के अनुपमा का साथ देने से रजनी और भड़क जाएगी। वह अनुपमा से बदला लेने की ठान लेगी और एक बार फिर उसकी जान लेने की कोशिश करेगी। उधर गौतम भी कोठारी हाउस छोड़ने की प्लानिंग करेगा और पराग को धोखा देने की नई चाल चलेगा।






