'द मेहता बॉयज' को लेकर इंडस्ट्री के दिग्गजों की ने वाहवाही
मुंबई: प्राइम वीडियो की ओरिजिनल फिल्म ‘द मेहता बॉयज’ ने इंडस्ट्री में खूब हलचल मचाई है और बॉलीवुड के कई बड़े नामों ने फिल्म की तारीफ की है। बोमन ईरानी की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म, ये एक बेहद इमोशनल बाप-बेटे की कहानी है, जिसमें अविनाश तिवारी, श्रेया चौधरी और पूजा सरुप भी उनके साथ नजर आ रहे हैं।
फिल्म द मेहता बॉयज का ट्रेलर रिलीज होने के बाद, अनुपम खेर, अनिल कपूर, अभिषेक बच्चन, दीया मिर्जा, राम माधवानी और रितेश देशमुख सभी ने सोशल मीडिया पर फिल्म की कहानी, अभिनय और ईरानी की डायरेक्शन की सराहना की है। इन सबके रिस्पॉन्स ने इस फिल्म को इस साल की सबसे ज्यादा उम्मीद की जाने वाली रिलीज के रूप में और भी मजबूत बना दिया है।
इंडस्ट्री के बड़े-बड़े लोगों ने इस फिल्म की बहुत तारीफ की है। अनुपम खेर ने ट्रेलर को ‘बहुत शानदार’ बताया और इसकी कहानी और कास्ट की तारीफ करते हुए कहा कि ईरानी की डायरेक्शन सबका दिल जीत लेगी। वहीं, अनिल कपूर ने बताया कि उन्हें फिल्म के बारे में बहुत चर्चा सुनने को मिली थी, फिर ये पता चला कि ये उनके दोस्त का डायरेक्टोरियल डेब्यू है, तो उन्होंने इसे ‘स्पेशल’ कहा।
My dearest friend/Brother @bomanirani! What an outstanding trailer of your film #TheMehtaBoys!! Loved it for its writing (no surprises), ensemble brilliant cast and the technical crew. But I strongly believe it is your direction which is going to mesmerise everybody! Looking to… pic.twitter.com/QHjWoEycqA — Anupam Kher (@AnupamPKher) January 30, 2025
ये भी पढ़ें- इब्राहिम अली खान के साथ इश्क फरमाएंगी खुशी कपूर
अभिषेक बच्चन ने फिल्म के पीछे के 12 साल की मेहनत को माना और ईरानी की मेहनत को सराहा। दीया मिर्जा ने इसे दिल से बनी फिल्म कहा जो सच में अपनी चमक दिखाती है। आर माधवानी ने इसकी राइटिंग की तारीफ की, और रितेश देशमुख ने ट्रेलर को ‘बिलकुल शानदार’ बताया, साथ ही ईरानी के डायरेक्शन को भी सराहा।
ईरानी मूवीटोन LLP और चॉकबोर्ड एंटरटेनमेंट LLP की मिलकर बनाई गई फिल्म “द मेहता बॉयज” 7 फरवरी से प्राइम वीडियो पर एक्सक्लूसिवली स्ट्रीम होने वाली है। अनुपम खेर ने एक्स पर लिखा कि मेरे भाई बोमन ईरानी, तुम्हारी फिल्म द मेहता बॉयज का ट्रेलर क्या जबरदस्त है। इसकी कहानी, बेहतरीन कास्ट और पूरी टीम ने कमाल किया है। लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि तुम्हारी डाइरेक्शन ही सबको दीवाना बना देगी। अब तो उस जादू का इंतजार है।