अनुपम खेर ने सौतेले बेटे सिकंदर संग रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी
Anupam Kher with step son Sikandar kher: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ना केवल अपनी शानदार अदाकारी के लिए बल्कि अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहते हैं। उन्होंने मशहूर एक्ट्रेस और सांसद किरण खेर से शादी की है, जिनका पहले से एक बेटा सिकंदर खेर है। जब अनुपम और किरण खेर शादी के बंधन में बंधे, उस वक्त सिकंदर केवल चार साल के थे।
बावजूद इसके, आज जब सिकंदर एक स्थापित अभिनेता हैं, तो अक्सर लोग अनुपम और उनके बीच के रिश्ते पर सवाल उठाते रहे हैं। हाल ही में अनुपम खेर अभिषेक व्यास के पॉडकास्ट शो में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने अपनी फिल्मों से लेकर निजी रिश्तों तक पर खुलकर बात की। जब उनसे पूछा गया कि वह एक पिता के रूप में कैसे हैं और अपने बेटे को क्या सिखाते हैं, तो उन्होंने जवाब दिया।
अनुपम ने ईमानदारी से कहा कि मेरा बेटा सिकंदर है, लेकिन वह मेरा जैविक बेटा नहीं है। वह मेरा सौतेला बेटा है। पर आपको क्या सच में लगता है कि आज के बच्चे अपने पेरेंट्स से पूछते हैं कि उन्हें क्या करना चाहिए? मैं असल ज़िंदगी में पिता का किरदार नहीं निभाता, वो सिर्फ फिल्मों में निभाता हूं। और शायद यही वजह है कि मेरे और सिकंदर के बीच एक सहज रिश्ता है। जब आप बच्चों पर पेरेंटिंग का बोझ नहीं डालते, तो वे खुद-ब-खुद आपसे बात करना पसंद करते हैं।
अनुपम खेर की ये बात न केवल उनके खुले विचारों को दर्शाती है बल्कि यह भी साबित करती है कि हर रिश्ता जैविक संबंधों पर नहीं, बल्कि समझ, सम्मान और अपनत्व पर टिका होता है। सिकंदर खेर ने 2008 में फिल्म ‘वुडस्टॉक विला’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। हालांकि उन्हें असली पहचान वेब सीरीज ‘आर्या’ से मिली, जिसमें उन्होंने सुष्मिता सेन के साथ शानदार परफॉर्मेंस दी।
ये भी पढ़ें- सैयारा ने तोड़ा आमिर खान की सितारे जमीन पर का रिकॉर्ड, जानें 7वें दिन की कमाई
सिकंदर खेर ने इसके अलावा ‘औरंगजेब’, ‘खेलें हम जी जान से’, और ‘मोनिका, ओ माय डार्लिंग’ जैसी फिल्मों में भी उनके अभिनय को सराहा गया। अनुपम खेर और सिकंदर के रिश्ते की गहराई यह बताती है कि सच्चा रिश्ता खून से नहीं, दिल से बनता है। अनुपम खेर ने 23 साल पहले फिल्म ओम जय जगदीश का निर्देशन किया था। इसके बाद हाल ही में फिल्म तन्वी द ग्रेट के एक्टर और निर्देशक फिर से लेंस के पीछे आए और कमान संभाली। इस फिल्म को 50 करोड़ में बनाया गया और इसके लिए उन्होंने क्राउड फंडिंग के जरिए पैसे जुटाए।