अमृता राव (फोटो-सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड की चुलबुली अदाकारा अमृता राव का जन्म 7 जून 1981 को मुंबई में हुआ था। अमृता राव आज अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं। अमृता ने अपनी सादगी और दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई, आज फिल्मी दुनिया से थोड़ी दूर हैं, लेकिन चर्चा में अब भी बनी हुई हैं। अमृता राव ने 2002 में फिल्म ‘अब के बरस’ से बॉलीवुड में कदम रखा था और धीरे-धीरे अपनी मासूमियत और स्क्रीन प्रजेंस से अलग पहचान बना ली।
इश्क विश्क, मैं हूं ना, विवाह, जॉली एलएलबी और वेलकम टू सज्जनपुर जैसी फिल्मों ने उन्हें एक सफल अमृता राव के रूप में स्थापित किया। ‘विवाह’ में उनके किरदार पूनम को आज भी याद किया जाता है, जो पारिवारिक मूल्यों और भारतीय संस्कृति की सादगी का प्रतिनिधित्व करता था। हालांकि, 2014 के बाद से उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली।
अमृता राव की आखिरी प्रमुख फिल्म ‘ठाकरे’ थी, जिसमें उन्होंने बाल ठाकरे की पत्नी मीना ठाकरे की भूमिका निभाई। इसके बाद उन्होंने सिल्वर स्क्रीन से ब्रेक लिया और अपनी पर्सनल लाइफ पर ध्यान देना शुरू किया। अमृता ने 15 मई 2016 को अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड और रेडियो जॉकी अनमोल सूद से शादी की। सात साल की डेटिंग के बाद हुई यह शादी बेहद निजी थी। 2020 में यह कपल एक बेटे के माता-पिता बने। एक्टिंग से दूर रहने के दौरान अमृता ने अपनी निजी जिंदगी को प्राथमिकता दी।
अमृता और अनमोल ने साथ मिलकर एक किताब ‘Couple of Things’ लिखी थी, जिसे फरवरी 2023 में लॉन्च किया गया। इसी नाम से ये दोनों यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं, जहां वे न सिर्फ अपनी ज़िंदगी से जुड़े अनुभव शेयर करते हैं, बल्कि बॉलीवुड के जाने-माने चेहरों का इंटरव्यू भी करते हैं। यह प्लेटफॉर्म फैंस के साथ कनेक्टेड रहने का उनका खास जरिया बन गया है।
ये भी पढ़ें- अक्षय कुमार की कॉमेडी का जादू बरकरार
अब लंबे ब्रेक के बाद, अमृता राव के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। वह एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं, और वह भी ‘जॉली एलएलबी 3’ के साथ। यह फिल्म उनके लिए एक रीयूनियन जैसा है, क्योंकि पहली ‘जॉली एलएलबी’ में भी उन्होंने अहम किरदार निभाया था। साफ है कि अमृता भले ही कुछ समय के लिए फिल्मी दुनिया से दूर रही हों, लेकिन उनका फोकस अब अपनी पहचान को एक डिजिटल क्रिएटर, पत्नी, मां और लेखिका के रूप में विस्तार देना है।