अमिताभ बच्चन के ट्वीट ने खड़ा किया सवालों का तूफान
Amitabh Bachchan Twitter Post: बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने विचार, कविताएं और अनुभव एक्स पर शेयर करते हैं। रविवार को उन्होंने एक ऐसा ट्वीट किया, जो चर्चा का विषय बन गया। इस पोस्ट में जहां उन्होंने ‘धर्म’ को लेकर अपनी सोच साझा की, वहीं एक छोटी सी टाइपो गलती के कारण नेटिजसं ने उनकी क्लास भी लगा दी।
बिग बी ने ट्वीट किया कि जो कुछ होता है, उसके धर्म से होता है। इस ब्रीफ लेकिन गूढ़ संदेश के साथ उन्होंने हमेशा की तरह अपना ट्वीट नंबर भी लिखा, लेकिन यहीं पर उन्होंने गलती कर दी। पिछला ट्वीट नंबर था T 5447, और इस बार उन्होंने लिखा कि T 54479i, जिससे यूजर्स उलझन में पड़ गए। एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा कि सर, ट्वीट संख्या धर्म सर्वोपरि लगती है।
बिग बी के ट्वीट पर दूसरे यूजर ने पूछा कि गलती से ‘i’ जोड़ गया या नया कोड चल रहा है। कुछ यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि धर्म से ही सब होता है, तो कर्म का क्या। वहीं, कुछ लोग इस पोस्ट के भावार्थ को लेकर भी भ्रम में दिखे। उन्होंने पूछा कि उसके धर्म से मतलब किसका धर्म। हालांकि, कई यूजर्स ऐसे भी थे जिन्होंने बिग बी के विचारों की सराहना की और उनके शब्दों में जीवन की गहराई देखी।
जहां एक तरफ यह ट्वीट स्पिरिचुअल बहस का विषय बना, वहीं दूसरी ओर अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट पर भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं। उनका लोकप्रिय शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ जल्द ही 11 अगस्त से अपने 17वें सीजन के साथ वापस आ रहा है। इस शो में बिग बी के विचारशील व्यक्तित्व और दिलचस्प बातचीत फिर एक बार दर्शकों को बांधने वाली है। ट्वीट नंबर की छोटी सी गलती भले ही मज़ाक का विषय बनी हो, लेकिन अमिताभ बच्चन का हर पोस्ट आज भी लोगों को सोचने पर मजबूर कर देता है।
ये भी पढ़ें- सैयारा बनी तीसरे ही दिन ब्लॉकबस्टर, नए चेहरों ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर धमाल
अमिताभ बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत साल 1966 में की थी। अपने करियर की शुरुआत में उन्होंने काफी संघर्ष किया था। एक वक्त के बाद तो वह माया नगरी मुंबई से जाने का मन बना चुके थे, लेकिन उनकी किस्मत का सितारा चमका। देखते ही देखते ही देखते वह सुपरस्टार बन गए, लेकिन उम्र के इस पड़ाव पर आकर वह एक शख्स से पूछकर ही फिल्में साइन करते हैं।