आलिया भट्ट को रॉकी और रानी के लिए मिला नेशनल अवॉर्ड
Rocky and Rani ki Prem Kahani Gets National Award: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने 2025 के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में बड़ी सफलता हासिल की है। फिल्म को ‘सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय मनोरंजन फिल्म’ का सम्मान मिला है, वहीं इसके प्रसिद्ध गीत ‘ढिंढोरा बाजे रे’ को सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी का पुरस्कार मिला है। इस खास मौके पर आलिया ने सोशल मीडिया पर खुशी जताते हुए एक खास पोस्ट शेयर किया।
आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर गाने ‘ढिंढोरा बाजे रे’ की प्रैक्टिस का एक बीटीएस वीडियो साझा करते हुए लिखा कि पुरानी यादों को फिर से जी रही हूं और आज मेरा दिल खुशी से गदगद हो गया है। वैभवी मर्चेंट आपकी कोरियोग्राफी कमाल की है। इस सफर के लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगी। यह तीसरा लगातार मौका है जब करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन को नेशनल अवॉर्ड मिला है।
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से पहले ‘शेरशाह’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ भी नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं। इस जीत से करण जौहर भी बेहद उत्साहित नजर आए। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया कि मेरे दिल के बेहद करीब फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है। जूरी और दर्शकों के प्यार का शुक्रिया।
करण ने ‘ढिंढोरा बाजे रे’ की कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट को भी बधाई दी, जो इससे पहले भी कई यादगार डांस नंबर्स को कोरियोग्राफ कर चुकी हैं। 2023 में रिलीज हुई इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह ने लीड रोल निभाया था। साथ ही शबाना आजमी, धर्मेंद्र और जया बच्चन जैसे दिग्गज कलाकारों ने भी फिल्म को मजबूती दी थी। फिल्म न सिर्फ क्रिटिक्स बल्कि दर्शकों को भी खूब पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की।
ये भी पढ़ें- ‘इलेक्शन जितना मुश्किल या बीवी का दिल’, कपिल शर्मा ने पूछा राघव चड्ढा से सवाल
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जिसमें दो विपरीत सोच वाले किरदार, रॉकी यानी रणवीर सिंह और रानी यानी आलिया भट्ट, एक-दूसरे से प्यार कर बैठते हैं। रॉकी एक पंजाबी परिवार से है, जबकि रानी एक बंगाली इंटेलेक्चुअल फैमिली से ताल्लुक रखती है। जब दोनों परिवारों की सोच में टकराव होता है, तो रॉकी और रानी फैसला करते हैं कि वे एक-दूसरे के घर में रहकर खुद को साबित करेंगे। यह फिल्म प्यार, पारिवारिक मूल्यों और सांस्कृतिक विविधताओं के बीच संतुलन खोजने की एक भावुक लेकिन मजेदार कहानी है, जिसे करण जौहर ने निर्देशित किया है।