जॉली एलएलबी 3 की धमाकेदार टीजर रिलीज
Jolly LLB 3 teaser release: बॉलीवुड के मोस्ट लव्ड कोर्टरूम ड्रामा फ्रेंचाइजी ‘जॉली एलएलबी’ का तीसरा पार्ट आखिरकार दस्तक देने को तैयार है। लंबे समय से फैंस जिस खबर का इंतजार कर रहे थे, वह अब पूरी हो गई है। फिल्म के मेकर्स ने जॉली एलएलबी 3 का ऑफिशियल टीजर आखिरकार रिलीज कर दिया है। फिल्म के टीजर ने दर्शकों की उत्सुकता को कई गुना बढ़ा दिया है।
इस बार कहानी में ट्विस्ट यह है कि पिछले दोनों पार्ट्स के लीड एक्टर्स अरशद वारसी और अक्षय कुमार एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। जहां पहले पार्ट में अरशद वारसी ने ‘जॉली’ का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया था, वहीं दूसरे पार्ट में अक्षय कुमार ने यह जिम्मेदारी संभाली थी। अब तीसरे पार्ट में दोनों ही जॉली आमने-सामने होंगे और कोर्टरूम में हंसी और तकरार का तगड़ा तड़का लगने वाला है।
टीजर में दिखाया गया है कि कानपुर के जॉली और मेरठ के जॉली, एक ही केस में आमने-सामने खड़े हैं। उनकी नोकझोंक, चुटीले डायलॉग और तीखे तर्क, दर्शकों को शुरुआत से अंत तक बांधे रखने का वादा करते हैं। इस भिड़ंत को और मजेदार बनाने के लिए सौरभ शुक्ला भी एक बार फिर ‘जज साहब सुंदर लाल त्रिपाठी’ के रूप में वापसी कर रहे हैं, जिनकी कॉमिक टाइमिंग पिछले दोनों पार्ट्स में हिट रही थी।
जॉली एलएलबी फ्रेंचाइजी ने हमेशा गंभीर मुद्दों को हल्के-फुल्के अंदाज और व्यंग्य के साथ पेश किया है। पहले दोनों पार्ट्स न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर सफल रहे, बल्कि दर्शकों और आलोचकों से भी तारीफें बटोरीं। ऐसे में तीसरे पार्ट से भी उम्मीदें आसमान छू रही हैं। जॉली एलएलबी 3 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें- सन ऑफ सरदार 2 का बॉक्स ऑफिस पर हालत खराब, जानें धड़क 2 का सेकंड मंडे कलेक्शन
जॉली एलएलबी 3 के निर्देशक सुभाष कपूर हैं और प्रोड्यूसर आलोक जैन और अजीत अंधारे हैं। वहीं, इसके सह-प्रोड्यूसर नरेन कुमार और डिंपल खरबंदा हैं। कॉमेडी, ड्रामा और कोर्टरूम सस्पेंस के कॉम्बिनेशन वाली इस फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस अक्षय कुमार और अरशद वारसी को एक साथ देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।