ऐश्वर्या राय (सोर्स- सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन आज एक ग्लोबल आइकन हैं। उन्होंने न सिर्फ फिल्मों में बल्कि फैशन और ब्यूटी वर्ल्ड में भी खास पहचान बनाई है। लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब ऐश्वर्या अपने करियर की शुरुआत कर रही थीं और मामूली पेमेंट में मॉडलिंग किया करती थीं। अब उनकी मॉडलिंग के शुरुआती दौर का एक पुराना बिल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हैरानी में डाल दिया है।
यह बिल 23 मई 1992 का है, यानी आज से करीब 32 साल पुराना। इस बिल की एक कॉपी रेडिट पर एक यूजर ने शेयर की है, जिसमें साफ लिखा है कि ऐश्वर्या राय को एक मैग्जीन शूट के लिए 1500 रुपये बतौर पेमेंट मिले थे। उस वक्त उन्होंने कृपा क्रिएशन नाम की एक फर्म के साथ मॉडल के तौर पर यह प्रोजेक्ट किया था। इस बिल में उनके सिग्नेचर भी साफ नजर आ रहे हैं, जो इसे और भी ज्यादा ऑथेंटिक बनाते हैं।
बिल के मुताबिक, यह शूट एक फैशन शो या मैग्जीन प्रोजेक्ट का हिस्सा था, जिसमें ऐश्वर्या राय के साथ एक और जानी-मानी एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे भी नजर आई थीं। यह वह दौर था जब ऐश्वर्या ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था और उनके पास मिस वर्ल्ड का खिताब भी नहीं था। गौरतलब है कि ऐश्वर्या राय ने 1994 में मिस वर्ल्ड का ताज अपने नाम किया था, जिसके बाद उनकी जिंदगी और करियर ने नई उड़ान भरी।
ये भी पढ़ें- परेश रावल ने की हेरा फेरी 3 विवाद पर बात, बोले- वकील ने भेजा जवाब
मॉडलिंग से लेकर बॉलीवुड, और अब इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स तक, ऐश्वर्या ने हर मुकाम पर सफलता हासिल की है। हाल ही में उन्होंने 2025 के कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ शिरकत की, जहां उनकी मौजूदगी ने एक बार फिर दुनिया भर में सुर्खियां बटोरीं। इस वायरल बिल ने यह दिखा दिया कि बड़ी कामयाबियों की शुरुआत भी छोटे कदमों से होती है। ऐश्वर्या की यह कहानी यकीनन उन युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है, जो सपनों की दुनिया में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं।