सैयारा की रफ्तार हुई धीमी
Saiyaara Box Office Collection: मोहित सूरी द्वारा निर्देशित रोमांटिक-एक्शन फिल्म ‘सैयारा’ ने सिनेमाघरों में दो हफ्ते पूरे कर लिए हैं। युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय हो चुकी यह फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है, लेकिन इसके बावजूद इसकी कमाई के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। फिल्म ने जहां पहले हफ्ते में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया था, वहीं अब दूसरे हफ्ते के अंतिम दिन इसका कलेक्शन थोड़ा लुढ़कता दिखा।
मोहित सूरी द्वारा निर्देशित रोमांटिक-एक्शन फिल्म ‘सैयारा’ ने सिनेमाघरों में दो हफ्ते पूरे कर लिए हैं। युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय हो चुकी यह फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है, लेकिन इसके बावजूद इसकी कमाई के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। फिल्म ने जहां पहले हफ्ते में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया था, वहीं अब दूसरे हफ्ते के अंतिम दिन इसका कलेक्शन थोड़ा लुढ़कता दिखा।
‘सैयारा’ ने 21.50 करोड़ रुपये की दमदार ओपनिंग ली थी। पहले चार दिनों में ही फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली थी। पहले हफ्ते के अंत तक इसका कलेक्शन 172.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था। दूसरे हफ्ते में भी फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया, जो इसे इस साल की टॉप ग्रोसर फिल्मों में शामिल करता है।
भारत में ही नहीं, ओवरसीज मार्केट में भी ‘सैयारा’ की जबरदस्त पकड़ देखने को मिली है। फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 428.17 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। यानी यह फिल्म ग्लोबल स्तर पर भी दर्शकों का दिल जीत रही है। ‘सैयारा’ को फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों का भी भरपूर समर्थन मिला है। करण जौहर, सिद्धार्थ आनंद और महेश भट्ट जैसे फिल्ममेकरों ने इस फिल्म की तारीफ की है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ को दर्शकों का जो प्यार मिला है, वो इसे एक ब्लॉकबस्टर के रूप में स्थापित करता है।
ये भी पढ़ें- नेटफ्लिक्स बना अगस्त का एंटरटेनमेंट हब, रोमांस से लेकर रहस्य तक सबकुछ मिलेगा
सैयारा की कहानी एक गुस्सैल लेकिन टैलेंटेड म्यूजिशियन कृष (अहान पांडे) और एक संवेदनशील सॉन्ग राइटर वाणी (अनीत पड्डा) के बीच की है। म्यूजिक के जरिए दोनों की जिंदगी जुड़ती है और एक खूबसूरत प्रेम कहानी जन्म लेती है। मोहित सूरी के निर्देशन में भावनाओं और म्यूजिक का मेल दर्शकों के दिलों को छू जाता है। फिल्म को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं बेहद पॉजिटिव रही हैं। सबसे खास बात ये रही कि ये सब एक नॉर्मल थिएटर में हुआ, कोई स्पेशल स्क्रीनिंग नहीं थी।