मुंबई: गायक-अभिनेता आदित्य नारायण (Singer-actor Aditya Narayan) और उनकी अभिनेत्री पत्नी श्वेता अग्रवाल (Shweta Agarwal) अब एक प्यारी बच्ची के माता-पिता हैं। श्वेता ने 24 फरवरी को मुंबई में एक नर्सिंग होम में बेटी को जन्म दिया था। पिता बनने के बाद पहली बार आदित्य नारायण ने मीडिया से खुलकर बात की। सिंगर ने कहा- ‘मेरे बेटी के जन्म से पहले सभी मुझे कह रहे थे कि मेरी पत्नी स्वेता के बेटे को जन्म देगी लेकिन मुझे पता था कि मेरे घर बेटी आएगी। मेरा मानना है कि पिता हमेशा से ही अपनी बेटियों के सबसे करीब होते हैं और मुझे खुशी है कि मेरे घर में बेटी ने जन्म लिया है। श्वेता और मैंन धन्य महसूस करते हैं कि अब हम एक बच्ची के माता-पिता हैं।’
आदित्य नारायण etimes को दिए अपने इंटरव्यू में आगे कहा कि ‘मेरी पत्नी जब मेरी बच्चों को जन्म दे रही थी तब मैं अस्पताल में ही था। मुझे तब इस बात का एहसास हुआ कि एक बच्चे को जन्म देने के लिए एक ताकत और दृढ़ता की आवश्यकता होती है वह महिलाओं के पास होती हैं। मेरी बच्ची के जन्म के बाद से श्वेता के लिए मेरा प्यार और सम्मान अब दोगुना हो गया है। एक महिला जब बच्चे को जन्म देती है और यहां तक कि गर्भावस्था के दौरान भी कई चीजों से गुजरती है।’
आदित्य ने आगे बताया कि ‘मेरे पिता और मेरी मां बेटी के जन्म के बाद से और ज्यादा खुश है। मेरे पिता उदित नारायण लगातार बेबी एंजेल को बुलाते हैं। वह हमारी नन्ही सी बच्ची को देखते रहते हैं और उसे फरिश्ता कहते हैं! शुरू में वह उसे गोद में लेने से बहुत डरते थे, लेकिन कुछ दिनों बाद उनमें आत्मविश्वास बढ़ा और अब वह मेरी बच्ची के करीब ही रहते हैं।’