बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण के बेटे और फेमस टीवी एंकर आदित्य नारायण छोटे पर्दे के बड़े एंकरों में शुमार किए जाते हैं। आदित्य पिछले कई सालों से टीवी शोज़ होस्ट करते आ रहे हैं और उनकी फैन फोल्लोविंग भी काफी ज़बरदस्त देखने को मिलती है। आदित्य का सिक्का फिल्मों और गायकी में तो कुछ खास नहीं चला है लेकिन उनकी फनी वीडियोस (Funny Videos) और उनकी सेट की मस्ती से वो हमेशा सोशल मीडिया पर छाये रहते हैं । लेकिन आज आदित्य नारायण को सोशल मीडिया पर उनके ही फैन्स ने ट्रोल कर दिया है।
आदित्य नारायण ने अपनी पत्नी श्वेता के लिए आज वैलेंटाइन डे (Valentine Day) पर अपने अंदाज़ में कुमार सानू का गाया हुआ गाना “तू मेरी ज़िन्दगी है” और सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के साथ शेयर किये। लेकिन शायद गाना गाते समय उनकी जुबां फिसल गयी और “तू” को वो “कू” कह गए और उनको शायद पता भी नहीं चला। लेकिन इस उनके गाने को सुनते है उनके फेन्स ने इस बात को पकड़ लिए और जमकर उनके साथ मज़्ज़ाक़ कर ने लगे।
</blockquot