मुंबई: साउथ इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबर समाने आ रही है। मलयालम अभिनेता कोट्टायम प्रदीप (Malayalam actor Kottayam Pradeep) का 17 फरवरी को निधन हुआ है। अभिनेता ने गुरुवार तड़के अंतिम सांस ली। वह 61 साल के थे। मिली जानकारी के अनुसार, अभिनेता को दिल का दौरा पड़ने के कारण सुबह 4:15 बजे उनकी मौत हुई। manorama.com ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि अभिनेता प्रदीप केआर, जिन्हें कोट्टायम प्रदीप के नाम से ज्यादा जाना जाता है, उनका निधन सुबह दिल का दौरा पड़ने से हुआ।
अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन ने भी एक पोस्ट के जरिए उनके मृत्यु की पुष्टि की है और उन्हें श्रद्धांजलि दी। अभिनेता ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘रेस्ट इन पीस, कोट्टायम प्रदीप!’
Rest in peace! #KottayamPradeep ? pic.twitter.com/zUHU2GflqH — Prithviraj Sukumaran (@PrithviOfficial) February 17, 2022
आपको बता दें, कोट्टायम प्रदीप ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2001 से की। उस समय वह 40 साल के थे। उन्होंने 70 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। ज्यादातर फिल्मों में कोट्टायम प्रदीप दमदार कॉमेडी की है। प्रदीप को पहली बार ‘ई नाडु एनाले वेरे’ में देखा गया था। करियर के शुरूआती दौर में अभिनेता एक जूनियर कलाकार के तौर पर काम करते थे। वह आदु ओरु भीगारा जीव आनू, ओरु वडक्कन सेल्फी, लाइफ ऑफ जोसुट्टी, कुंजिरमायणम, अमर अकबर एंटनी जैसी फिल्मों में छोटे लेकिन अहम किरदार में नजर आ चुके हैं। प्रदीप केआर के निधन के बाद उनके पिछले परिवार में उनकी पत्नी माया और उनके दो बच्चे हैं।