आमिर खान ने ड्रीम प्रोजेक्ट पर दिया बड़ा हिंट
मुंबई: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जिससे उनके फैंस के बीच हलचल मच गई है। हाल ही में एक पॉडकास्ट इंटरव्यू के दौरान आमिर ने इशारा किया कि ‘महाभारत’ उनके करियर की आखिरी फिल्म हो सकती है। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट इतना बड़ा और भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ है कि इसके बाद उन्हें किसी और फिल्म की जरूरत महसूस नहीं होगी।
राज शमानी के पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए आमिर ने कहा कि महाभारत में सब कुछ है, भावनाएं, दर्शन, भव्यता और जीवन के सभी पहलू। अगर मैं यह प्रोजेक्ट कर पाता हूं तो हो सकता है इसके बाद मुझे लगे कि अब मेरे पास करने को कुछ और बचा ही नहीं। आमिर खान लंबे समय से इस प्रोजेक्ट पर विचार कर रहे हैं, लेकिन इसकी स्क्रिप्ट और पैमाने को लेकर वे बेहद सतर्क हैं।
आमिर खान ने बताया कि महाभारत एक फिल्म नहीं बल्कि एक महायज्ञ है, जिसे पूरा करने में कई साल लग सकते हैं। इसके निर्माण के लिए आमिर ने संकेत दिए कि यह एक मल्टी-फिल्म सीरीज होगी, ठीक उसी तरह जैसे हॉलीवुड की लॉर्ड ऑफ द रिंग्स। खास बात यह है कि आमिर ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि वह इस फिल्म में किसी किरदार में नजर आएंगे या नहीं। उनका कहना है कि फिल्म के हर किरदार के लिए सबसे उपयुक्त कलाकार का चुनाव किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- भूल चूक माफ का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा, मिशन इंपॉसिबल 8 की कमाई में आया उछाल
आमिर की अगली फिल्म सितारे जमीन पर इस साल के अंत में रिलीज होने जा रही है। इसके बाद वह महाभारत की तैयारी शुरू करेंगे। इस फिल्म में वह डार्शील सफारी और जेनेलिया डिसूजा के साथ नजर आएंगे। सोशल मीडिया पर आमिर के इस बयान के बाद फैंस ने मिलेजुले रिएक्शन दिए हैं। किसी ने इसे भारतीय सिनेमा का नया अध्याय बताया, तो किसी ने चिंता जताई कि आमिर कहीं वाकई एक्टिंग को अलविदा न कह दें।