Photo: Twitter
मुंबई: बॉक्स ऑफिस पर लगातार मिल रही असफलता से आमिर खान थोड़े अशांत नजर आते हैं। उनकी पिछली फिल्में ‘ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान’ और ‘लाल सिंह चड्ढा’ फ्लॉप रही। यशराज फिल्म ने भी धूम फ्रेंचाइजी की फिल्म उनकी वापसी को ठुकरा दिया। जाहिर है आमिर की परेशानी बढ़ गई।
Happy Birthday Naga Chaitanya🥳🥳
Cant wait to see you in Laal Singh Chaddha alongside Aamir Khan@AKPPL_Official #AamirKhan #Aamir #LaalSinghChaddha #LaalSinghOnBaisakhi #NagaChaitanya #HappyBirthdayNagaChaitanya pic.twitter.com/LDI9aczyw0
— Aamir Khan Official Team (@AKofficialTeam) November 23, 2021
अपनी इन्हीं परेशानियों हल निकालने आमिर खान काठमांडू पहुंचे हैं, जहां वो विपश्यना शिविर में भाग लेंगे। हाल ही में आमिर खान नेपाल के काठमांडू एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान यहां 10 दिनों तक मेडिटेशन करेंगे।
खबरों की मानें तो आमिर खान अपनी सुपरहिट फिल्म ‘गजनी’ के दूसरे पार्ट की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने अभिनेता अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद की एक फिल्म में काम करने के लिए भी हामी भर दी। मेडिटेशन से मिली असीम ऊर्जा से शायद आमिर अपनी फिल्मों के लिए कोई हिट फॉर्मूला भी खोज लाएं। उनके फैंस तो यही उम्मीद कर रहे हैं।