मुंबई: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 4 जून यानी आज वोटों की गिनती की जा रही है। पूरा देश लोकसभा चुनाव के रिजल्ट का इंतजार कर रहा है। मतगणना के बीच बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी मथुरा ने राधा रमण मंदिर के दर्शन किए और पूजा अर्चना भी की। हेमा मालिनी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
हेमा मालिनी लगातार तीसरी बार मथुरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं। इस बार भी ड्रीम गर्ल का जितना तय है। इस सब के बीच हेमा ने कहा कि भगवान की कृपा, श्री कृष्ण की कृपा से हम जीत रहे हैं। जीतने के बाद ये पूरा मथुरा, वृंदावन, बृज के लिए जो करने का मैंने बोला हुआ था, वो मैं जरूर करूंगी। कहां से क्या टूरिज्म अच्छा हो सकता है, बढ़िया बने, ये सब डेवलप्मेंट करना चाहूंगी।
हेमा मालिनी ने साल 2004 में बीजेपी ज्वाइन किया था। इसके बाद उन्हें 2011 में राज्यसभा के सदस्य के रूप में चुना गया था। साल 2014 में ही उन्होंने मथुरा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ना शुरू किया था और शानदार जीत हासिल की थी। इसके बाद साल 2019 में दोबारा मथुरा लोकसभा सीट से जीत हासिल की थी। इस साल भी एक्ट्रेस का जितना लगभग तय माना जा रहा है।
दोपहर 12.30 बजे तक के आयोग के आंकड़ों के अनुसार एक्ट्रेस कंगना रनौत, विक्रमादित्य सिंह से 57,000 वोट से आगे हैं। केरल के त्रिशूर से बीजेपी उम्मीदवार और एक्टर सुरेश गोपी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 63,000 वोट से अधिक अंतर से आगे हैं। एक्टर और पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा भाजपा के एसएस अहलूवालिया से 37,000 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं। इनके अलावा बीजेपी उम्मीदवार मनोज तिवारी उत्तर पूर्वी दिल्ली से और रवि किशन उत्तर प्रदेश की गोरखपुर सीट से आगे हैं।