नयाब सिंह सैनी (सोर्स:-सोशल मीडिया)
Haryana Election Results 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी जीत की ओर बढ़ती दिख रही है। चुनाव आयोग के नतीजे के मुताबिक अबतक जो आंकड़े आ रहे हैं, उसके मुताबिक बीजेपी 48 और कांग्रेस 37 सीटों पर आगे चल रही है। ऐसे में कई सीटों के नतीजे भी सामने आ गए हैं। बता दें कि अबतक के जो रुझान सामने आ रहे हैं, अगर वो नतीजों में तब्दील हो गए, तो तो हरियाणा में बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाने के लिए तैयार रहेगी। हिरायाणा में सरकार बनाने के लिए मात्र 46 सीट की जरूरत है।
आपको बता दें कि एग्जिट पोल के आंकड़ें में कांग्रेस को ज्यादा बहुमत मिलते दिख रहे थे। ऐसे में एग्जिट पोल के नतीजें सामने आने के साथ ही कांग्रेस पूरी तरह से आश्वस्त हो गई थी कि हरियाणा की सत्ता में 10 साल के बाद कांग्रेस की वापसी होने वाली है। लेकिन आज यानी 08 अक्टूबर को जब चुनाव आयोग के रुझान आने शुरू हुए तो एग्जिट पोल के आंकड़ों पर पानी फिर गया। जब मतगणना शुरू हुई, तो शुरुआती रुझान ने कांग्रेस की उम्मीदों को बढाने का काम किया, जिससे कांग्रेस के पार्टी कार्यकर्ताओं ने मिठाईयां बांटनी शुरू कर दी थी।
लेकिन कुछ ही देर में बाजी पलट गई और रुझान बीजेपी के पक्ष में आने लगे। ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में निराशा छाने लगा। वहीं दूसरी ओर बीजेपी दफ्तर में जहां शुरुआत में सन्नाटा पसरा हुआ था, अब पटाखे छोड़े जा रहे हैं। जलेबियां लती जा रही है। इसी बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जलेबी तलते हुए दिखें क्योंकि भाजपा लगातार तीसरी बार हरियाणा में अपनी सरकार बनाने जा रही है। भजनलाल शर्मा तलने का वीडियो भी सामने आया है।
#WATCH | Jaipur: Rajasthan CM Bhajanlal Sharma prepares jalebi as BJP is set to form its government in Haryana for the third consecutive time. pic.twitter.com/kryHG5iJ7g
— ANI (@ANI) October 8, 2024
लोकसभा चुनाव 2024 की तरह ही हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में भी एग्जिट पोल के दावे फेल साबित हुए हैं। लोकसभा चुनाव में अधिकतर एग्जिट पोल में बीजेपी को 400 या उससे अधिक सीटें मिलने के दावे किए गए थे, लेकिन बीजेपी बहुमत के आंकड़े को भी नहीं छू पाई थी। ठीक उसी प्रकार हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी तमाम एग्जिट पोल के दावे गलत साबित हुए हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए एग्जिट पोल के नतीजों में यह संभावना जताई गई है कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बना सकती है।
ये भी पढ़ें – झारखंड चुनाव की तैयारियों पर मंथन, अमित शाह और बाबूलाल मरांडी कोर ग्रुप बैठक के लिए पहुंचे जेपी नड्डा के आवास