दिल्ली विधानसभा चुनाव कुछ ही दिनों में होने वाले हैं। जिसमें सभी राजनीतिक पार्टी सियासी दांव पेंच चल रही हैं। वहीं सोमवार यानी 27 जनवरी को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा रोहिणी विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करते हुए नजर आए। इस रोड शो में युवाओं से लेकर महिलाओं तक ने जमकर हिस्सा लिया।
आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्रदीप मित्तल के लिए राघव चड्ढा ने भव्य रोड शो किया। इस दौरान भारी संख्या में रोहिणी विधानसभा क्षेत्र के नागरिक मौजूद थे। सभी अपने घरों और दुकानों के बाहर पार्टी के समर्थन में हाथ हिलाते और फिल लाएंगे केजरीवाल के नारे लगाते हुए दिखे।
इस मौके पर राघव चड्ढा ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत का भरोसा जताया। रोड शो के दौरान उन्होंने क्षेत्र की जनता से संवाद भी किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोग अपने घरों और दुकानों से बाहर आकर हमारा स्वागत कर रहे हैं और आशीर्वाद दे रहे हैं वह दिल को छू लेने वाला है।
रोड शो के दौरान राघव ने जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सभी का यह समर्थन हमारे लिए हौसला बढ़ाने वाला है। जनता हमारी ताकत है। सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि इस बार आपके समर्थन और विश्वास से दिल्ली को और बेहतर बनाने का संकल्प लेते हैं।
संबोधन के दौरान आप सांसद राघव ने सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आप की सरकार ने दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं में अभूतपूर्व काम किया है।
राघव चड्ढा ने युवाओं को भी संबोधित किया और कहा कि हमारा मकसद हर युवा को रोजगार और हर परिवार को खुशहाली आए। इस दौरान उन्होंने युवाओं के साथ सेल्फी भी ली और बातचीत की। महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण पर भी उन्होंने बात की।