दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (सोर्स: एक्स@gupta_rekha)
नई दिल्ली : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार यानी 4 मई को एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए दिल्ली सचिवालय में एक उन्नत डिजिटल प्लैटफॉर्म ‘MedLEaPR’ (Medical Legal Examination and Post Mortem Reporting) लॉन्च किया। यह प्लैटफॉर्म दिल्ली के मेडिको लीगल सिस्टम को पारदर्शी, जवाबदेह और तकनीकी रूप से अधिक सक्षम बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
यह डिजिटल प्लैटफॉर्म राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र यानी NIC द्वारा विकसित किया गया है और इसके जरिए मेडिको लीगल केस (MLC) और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (PMR) की रिपोर्टिंग को अधिक प्रभावी बनाने का काम किया जाएगा। सीएम रेखा ने कहा कि MedLEaPR के माध्यम से न केवल रिपोर्टिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी, बल्कि इससे न्यायिक कार्यों में भी गति आएगी।
रेखा गुप्ता ने कहा, “MedLEaPR से अब रिपोर्ट की इलेक्ट्रॉनिक सबमिशन होगी, जिससे कागजी कार्रवाई कम होगी और सभी दस्तावेज एक केंद्रीकृत व सुरक्षित डेटाबेस में संरक्षित रहेंगे। यह सिस्टम यूजर एक्सेस कंट्रोल के साथ आता है, जो यह सुनिश्चित करता है कि केवल अधिकृत व्यक्ति ही रिपोर्ट्स को देख या अपलोड कर सकें। इससे गोपनीयता बनी रहेगी और हर गतिविधि का ऑडिट ट्रेल भी तैयार होगा, जिससे जवाबदेही सुनिश्चित होगी।”
मुख्यमंत्री ने बताया कि यह प्लैटफॉर्म न केवल डॉक्टर्स और पुलिस के बीच समन्वय को बेहतर बनाएगा, बल्कि अस्पतालों, फोरेंसिक लैब्स और न्यायिक संस्थानों के बीच भी डेटा का निर्बाध प्रवाह सुनिश्चित करेगा। MedLEaPR को पहले से ही CCTNS (Crime and Criminal Tracking Network and Systems) के साथ इंटीग्रेट कर दिया गया है, जिससे सभी संबंधित विभागों के बीच बेहतर तालमेल हो सके।
दिल्ली की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रेखा गुप्ता ने इसे Digital India और e-Governance की दिशा में दिल्ली सरकार की मजबूत प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि यह पहल जनता को तेज, पारदर्शी और भरोसेमंद सेवाएं प्रदान करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।