दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके के एक मकान में लगी आग (डिजाइन फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके के चार मंजिला मकान में अचानक आग लगने जाने से 14 लोग झुलस गए। जिसमें 4 बच्चे और 6 महिलाएं बताई जा रही है। सभी घायलों को एम्स ट्रॉमा सेंटर और सफदरगंज हॉस्पिटल में एडमीट करवाया गया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक दो लोग आग में बुरी तरह से झुलस गएं, वहीं अन्य लोगों को आग के धुएं के कारण सांस लेने में कठिनाई हो रही थी।
जांच के मुताबिक यह हादसा शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ है। हालांकि अभी इस मामले में फाइनल रिपोर्ट नहीं आया है। घटना को सामने से देखने वाले लोगों ने पूरी कहनी बयान की।
दिल्ली अग्निशमन सेवा द्वार मिली जानकारी के मुताबिक फतेहपुर बेरी के असोला गांव क्षेत्र की जगबीर कॉलोनी से आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद आग बुझाने के लिए दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। दिल्ली पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला की पूरे मकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। जिसके बाद आग की लपेट में पार्किंग के कुछ वाहन और बिजली के मीटर भी आ गए। पुलिस ने बताया कि आग में कुल 10 बिजली के मीटर, छह मोटरसाइकिल और दो स्कूटर जलकर खाक हो गए।
वहीं इमारत में रहने वाली नीलम ने बताया कि वो मकान के पहली मंजिल पर रहती हैं। उन्होंने कहा कि आग सुबह करीब 3:00 से 3:30 बजे लगी, लेकिन किसी को पता नहीं चला क्योंकि सभी सो रहे थे। इमारत के बाहर लोग चिल्ला रहे थे कि आग लग गई है। जब हमने अपनी बालकनी के दरवाजे खोले, तो हमने अपनी इमारत में आग देखी। मैं उलझन में थी कि कैसे बचूं, इसलिए मैं आग से बचने के लिए पहली मंजिल से कूद गई।
उन्होंने घटना की भयावहता को बयान करते हुए बताया कि लोग आग के बजाए डर और धुएं से प्रभावित हुए है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मकान में फंसे अन्य लोगों को दूसरी इमारतों की छतों से निकाला। वहीं जो लोग सीढ़ियों से निकलने की कोशिश कर रहे थे वो आग के लपेटे में आ गएं।
एजेंसी इनपुट के साथ