दिल्ली विश्वविद्यालय (सौ.सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: दिल्ली प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। हवा की गुणवत्ता इतनी खराब हो गई है कि राज्य में ग्रेप 4 लागू किया गया है। जिसकी वजह से स्कूलों में कक्षा 10वीं और 12वीं को छोड़कर सभी क्लासेज ऑनलाइन चलाने का फैसला लिया गया है। वहीं, राज्य में अब दिल्ली विश्वविद्यालय और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने भी कक्षाओं को 25 नवंबर व 22 नवंबर 2024 तक क्रमशः ऑनलाइन करवाने का फैसला लिया है।
In view of the severe air pollution and hazardous Air Quality Index (AQI) levels in Delhi and NCR and in order to safeguard the health and well-being of students of the University, it has been decided by the University to hold classes in Online Mode till 22nd November, 2024… pic.twitter.com/O542uIFyI6 — ANI (@ANI) November 18, 2024
दिल्ली में प्रदूषण की खतरनाक स्थिति के चलते डीयू (दिल्ली विश्वविद्यालय) ने कॉलेजों को ऑनलाइन की जगह ऑनलाइन संचालित करने का फैसला लिया है। डीयू में कक्षाओं को 23 नवंबर तक ऑनलाइन संचालित किया जाएगा। वहीं, 25 नवंबर से पहले की तरह की कक्षाएं ऑफलाइन मोड पर आयोजित की जाएंगी। इस दौरान साक्षात्कार की तिथियों में किसी प्रकार के बदलाव से इंकार किया गया है।
दिल्ली में गंभीर श्रेणी में पहुंचे वायु प्रदूषण और खतरनाक वायु गुणवत्ता सूचकांक के स्तर को देखते हुए जेएनयू विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए भी कक्षाओं को 22 नवंबर तक ऑनलाइन करना का फैसला लिया गया है। छात्रों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
कल 18 नवंबर की देर शाम को सोशल मीडिया पर एक नोटिस वायरल हो रहा जिसमें 19 नवंबर से 27 नवंबर तक डीयू के शीतकालीन अवकाश घोषित किए गए हैं। लेकिन डीयू के कुलसचिव डॉक्टर विकास गुप्ता ने बताया कि यह फर्जी है। उन्होंने कहा कि हमने अभी शीतकालीन अवकाश घोषित नहीं किए हैं।
दिल्ली प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए सरकारी दफ्तरों के समय में भी बदलाव किए गए हैं। राज्य में एमसीडी के दफ्तरों में सुबह 8.30 से शाम 5.00 बजे तक काम किया जाएगा। इसके अलावा दिल्ली सरकार के दफ्तर सुबह 10.00 बजे से शाम 6.30 बजे तक काम करेंगे। बता दें कि राज्य में 18 नवंबर से ग्रेप 4 लागू किया गया था। जिसके बाद 9वीं कक्षा तक स्कूलों को ऑनलाइन चलाने को कहा गया है। इसके अलावा डीजल जेनरेटर, निमार्ण कार्य जैसी चीजों पर भी रोक लगा दी गई है।
दिल्ली की अन्य खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिस करें
बता दें कि मौसम विभाग ने आज 19 नवंबर को दिल्ली में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, आने वाले दो दिनों तक येलो अलर्ट जारी है। राज्य में बच्चों, दिल व सांस संबंधित मरीजों, बुजुर्गों, व अन्य बीमारी से जूझ रहे लोगों को बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है।