दिल्ली कार धमाके के बाद की तस्वीर, (सोर्स- सोशल मीडिया)
Delhi Red Fort Blast: राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास हुए विस्फोट में अब तक 13 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। सुरक्षा बल अब विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। फोरेंसिक टीमें, दिल्ली पुलिस और एनआईए के जवान और डॉग स्क्वॉड मौके पर मौजूद हैं और सैंपल और सबूत इकट्ठा कर रहे हैं। गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दिल्ली विस्फोट के बाद कर्नाटक, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर जैसे कई राज्य हाई अलर्ट पर हैं। वहीं, सुरक्षा कारणों से लाल किले को तीन दिन यानी की 13 नवंबर तक बंद कर दिया गया है।
बता दें कि सोमवार शाम 6:52 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन के बास एक हुंडई i20 कार में ये धमाका हुआ, जो लाल बत्ती पर खड़ी थी। जैसे-जैसे विस्फोट का दायरा बढ़ता गया, आग की लपटों ने आसपास के अन्य वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि उस समय हुंडई i20 में दो-तीन लोग बैठे थे।
शुरुआती जांच में यह पता नहीं चल पाया है कि यह विस्फोटक किस तरह का था। वहीं, इसकी भी जांच की जा रही है कि धमाके में शामिल कार में सवार शख्स जिंदा है या उसकी मौत हो गई है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह एक सुनियोजित हमला था या ले जाए जा रहे विस्फोटकों का आकस्मिक विस्फोट था। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
यह विस्फोट जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा हरियाणा के फरीदाबाद में दो आवासीय घरों से लगभग 350 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किए जाने के एक दिन बाद हुआ है। दिल्ली पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या इन दोनों घटनाओं का आपस में कोई संबंध है।
ये भी पढ़ें: सूरत में मिला आतंकी…कश्मीर में विस्फोटक और दिल्ली में धमाका, ये है देश दहलाने की ना’पाक साजिश?
दिल्ली में हुए विस्फोट की चपेट में आने से कुछ लोगों के चिथड़े उड़ गए, उनके शरीर के अंग लगभग 100 मीटर तक बिखर गए। इसलिए, किसी शक्तिशाली विस्फोटक पदार्थ के कारण विस्फोट होने का संदेह है। घटना के बाद, कार और घटनास्थल तक उसके रास्ते के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई और रजिस्टर्ड मालिक का पता दिल्ली के ओखला में चला। उसने दावा किया कि उसने गाड़ी हरियाणा के एक व्यक्ति को बेच दी थी। अब उसके दावों की जांच की जा रही है।