
लाल किले के पास धमाके के बाद चारों तरफ फैली आग, कई लोग हताहत- देखें भयावह VIDEO
Delhi Red Fort Blast Video: राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास सोमवार शाम को एक कार में जोरदार धमाका हुआ, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। धमाके के बाद वहां भीषण आग लग गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर है।
धमाका इतना तेज था कि आसपास खड़ी तीन से चार गाड़ियों में भी आग लग गई और उन्हें गंभीर नुकसान पहुंचा। सूचना मिलते ही दिल्ली दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। कई लोगों के घायल होने की खबर भी है।
दिल्ली पुलिस की टीमें भी तुरंत मौके पर पहुंचकर इलाके को घेर लिया और भीड़ को वहां से हटाया। लाल किले और चांदनी चौक के आसपास का इलाका सामान्य दिनों में अत्यधिक भीड़भाड़ वाला रहता है, इसलिए सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे क्षेत्र में एहतियातन घेराबंदी कर दी है।
दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले के निकट सोमवार शाम को एक जोरदार धमाके से हड़कंप मच गया, जिससे आसपास की दुकानों के दरवाजे-खिड़कियां टूट गईं और इलाके में दहशत फैल गई।#RedFortBlast #breakingnews #Video pic.twitter.com/ttY5JwqvT6 — Arpit shukla ✍🏽 (@JournoArpit) November 10, 2025
Big explosion reported near Red Fort in Delhi. Authorities rush to the spot. More details awaitedA major blast heard near Delhi’s iconic Red Fort. Police and emergency teams on the scene. Investigation underway. continues.#BreakingNews. #Delhi #RedFort pic.twitter.com/zmtxGupIIN — The Media Times (@themediatimes_) November 10, 2025
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि धमाके की सूचना उन्हें शाम को मिली थी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास खड़ी एक कार में विस्फोट हुआ, जिसके बाद आसपास की अन्य गाड़ियों में भी आग फैल गई।
यह भी पढ़ें- जयपुर में बड़ा हादसा! निर्माणाधीन छत गिरने से मचा हड़कंप, 5 से 7 मजदूर दबे
फिलहाल पुलिस और फॉरेंसिक टीमें मौके पर मौजूद हैं और विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है। घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे क्षेत्र को सील कर दिया है।






