
लाल किला धमाके में 9 लोगों की मौत, भीषण हमले से दहली पुरानी दिल्ली! देखें खौफनाक VIDEO
Delhi Red Fort Blast Death Toll: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए भीषण धमाके में 9 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। धमाका गेट नंबर 1 के पास खड़ी एक इको वैन में हुआ, जिससे आसपास की तीन गाड़ियों में आग लग गई। विस्फोट के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और पूरे क्षेत्र को घेरकर पुलिस व एनएसजी की टीमें जांच में जुट गई हैं। मौके से सामने आ रही तस्वीरें बेहद दर्दनाक हैं।
🚨 BIG BREAKING: Blast near Delhi’s Red Fort A massive explosion was reported near Red Fort Metro Station (Gate No. 1) this evening in central Delhi. Eyewitnesses say a car suddenly caught fire following a loud explosion. Within moments, flames spread to 3–4 nearby vehicles,… pic.twitter.com/fbp8aHbMQj — Neerja (@neerajpag82) November 10, 2025
दिल्ली के लाल किला इलाके में हुए कार ब्लास्ट के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा से फोन पर बात की और घटना की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने घायलों के उपचार की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने और साजिश की हर एंगल से जांच करने के निर्देश दिए।
दिल्ली के डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर ए.के. मलिक ने बताया कि शाम को उन्हें मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में धमाका होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की सात गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और तुरंत राहत कार्य शुरू किया गया।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में धमाके के बाद UP-महाराष्ट्र समेत पूरे देश में हाई अलर्ट, अब तक 9 की मौत और 24 घायल
उन्होंने बताया कि शाम 7:29 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन इस घटना में हताहतों की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। फिलहाल दमकल और पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद हैं और क्षेत्र को पूरी तरह सुरक्षित कर जांच जारी है। मलिक ने कहा कि विस्फोट के कारणों की पुष्टि जांच के बाद ही की जाएगी।






