वारदात की जांच करने पहुंची पुलिस
वर्धा: वर्धा जिले के सेलू तहसील के हिंगणी समीप वानरविहिरा से सनसनीखेज वारदात सामने आयी। जहां एक शराब विक्रेता ने अपने साथियों की मदद से गरीब परिवार पर हमला कर दिया। मकान की तोड़फोड़ कर तलवार, रॉड व डंडे से खूनी हमला किया। इसमें परिवार के तीन लोग जख्मी हाे गए। हमलावर इतने पर ही नहीं रुके तो उन्होंने 16 वर्षीय किशोरी को भीतर से बाल खींचकर घसीटते हुए बाहर लाया और कार में जबरन डालकर किशोर का अपहरण किया।
सिनेस्टाइल सामने आयी वारदात से पूरे वर्धा जिले में हडकंप मचा हुआ है। सेलू पुलिस ने कुछ हमलावरों को कब्जे में लेने की जानकारी है। जबकि मुख्य आरोपी की सेलू पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। हमले में जख्मी मारोती लक्ष्मण देशमुख (50) व अरुणा मारोती देशमुख (45) पर सेवाग्राम के अस्पताल में ईलाज शुरु है।
पुलिस के अनुसार वानरविहिरा निवासी मारोती देशमुख यह शनिवार की रात्रि परिवार के साथ गहरी नींद ले रहे थे। मध्यरात्रि कार व दोपहिया से कुछ युवक मकान के सामने पहुंचे। जोर-जोर से आवाज लगाना शुरु कर दिया। एकाएक उन्होंने तलवार, लोहे के रॉड, डंडे व चाकू से देशमुख के मकान पर धावा बोल दिया।
दरवाजे, खिडकियां व सामग्री की तोडफोड शुरू कर दी। देशमुख दम्पति ने उन्हें रोकने की कोशिश की। लेकिन हमलावरों न उनपर भी जानलेवा अटैक किया। यही नहीं, आस-पड़ोस के मकानों के दरवाजे बाहर से बंद कर दिये थे। ताकि कोई उनकी मदद के लिए न आ पाये।
तलवार से दरवाजे वार किए, ईट, पत्थर भी फेंके गए। इसमें देशमुख दम्पति गंभीर रुप से जख्मी हुए। शराब विक्रेता वैभव प्रफुल थुल ने 16 वर्षीय किशोरी के बाल पकड़कर उसे घसीटते हुए मकान के बाहर ले गया। पीड़िता खुद के बचाव में गिड़गिड़ा रही थी। तभी उसका 14 वर्षिय भाई मदद के लिए आगे आया। किन्तु हमलावरों ने उस पर भी पत्थर से हमला किया। इसमें वह बाल-बाल बचा।
इसके बाद हमलावर किशोरी को कार में डालकर नागपुर की दिशा में फरार हो गए। वारदात के बाद से गांव में दहशत बनी हुई है। सेलू पुलिस व फॉरेन्सिक लैब की टीम ने मौके पर पहुंच कर घटना पंचनामा किया। वहीं एक टीम तुरंत हमलावरों की खोज में रवाना कर दी गई। प्रकरण में शराब बिक्रेता वैभव थुल सहित 8 के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
सुकली स्टेशन निवासी वैभव प्रफुल थुल ने तीन माह पहले 11वीं में पढ़ रही किशोरी को अगवा कर उस पर अत्याचार किया था। इस प्रकरण में वैभव के खिलाफ पोस्को सहित विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ था। उक्त प्रकरण में एक माह पहले जमानत पर रिहा हुआ था। इसी बात का बदला लेने के उद्देश्य से वैभव ने इस वारदात को अंजाम दिया।
क्राइम से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
घटना के पहले ही पीडित परिवार ने आरोपी से जान को खतरा होने की लिखित शिकायत न्यायालय व पुलिस को दी थी। शराब बिक्रेता द्वारा गरीब परिवार पर सशस्त्र हमला किये जाने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह उपस्थित किये जा रहे है। सभी हमलवरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग ग्रामीण कर रहे हैं। दिनभर गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई थी।