कॉन्सेप्ट फोटो, इमेज - सोशल मीडिया
नोएडा : नोएडा के ओयो होटल से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें कुत्ते को लेकर विवाद हुआ और फिर भयानक कांड हो गया। दरअसल, नोएडा सेक्टर-27 स्थित ओयो होटल में प्रेमिका के साथ ठहरे सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बीते दिन गुरुवार को पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड कर ली। प्रेमिका का दावा है कि दोनों के बीच कुत्ते के इलाज को लेकर विवाद हुआ था।
पुलिस के अनुसार, 38 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर उमेश सिंह गुरुवार सुबह करीब 11 बजे मथुरा निवासी अपनी 22 वर्षीय प्रेमिका के साथ सेक्टर-27 स्थित वेमेशन होटल में आया था। वह हाथरस के आवास विकास कॉलोनी का रहने वाला था। नोएडा सेक्टर-27 स्थित ओयो होटल में दोनों ने भोजन किया। इसके बाद कुत्ते के इलाज को लेकर उमेश और उसके बीच कहासुनी हो गई। इसी बीच उमेश ने होटल के कमरे में लगे पंखे से फंदा लगाकर लटक गया।
ऐसे में इस पूरे मामले को लेकर प्रेमिका का दावा है कि सुसाइड करने के दौरान वह वॉशरूम में थी। बाहर निकलते ही उसने होटल के कर्मचारियों को इसकी सूचना दी। आनन-फानन में उमेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रेमिका ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि दोनों के साथ उनका कुत्ता भी होटल आया था। कुत्ते के इलाज को लेकर कहासुनी हुई थी। कुछ ही समय बाद उमेश ने अत्महत्या कर ली। ध्यान देने वाली बात यह है कि फिलाहाल, पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि उमेश शादीशुदा था। पत्नी से विवाद चल रहा था। ऐसे में दोनों अलग-अलग रह रहे थे। इस बीच उसकी दो वर्ष पहले मथुरा की युवती से उसकी नजदीकी बढ़ी और दोनों में प्रेम संबंध हो गया। लड़की बीबीए की छात्रा है। दोनों डेटिंग ऐप के जरिए मिले थे। वहीं, इस मामले को लेकर कुछ लोगों का कहना है कि कुत्ते के विवाद में सुसाइड करने की बात समझ से परे है।
क्राइम की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
आपको जानकारी के लिए बताते चलें कि प्रेमिका का दावा है कि कुत्ता उमेश और उसने मिलकर खरीदा था। सॉफ्टवेयर इंजीनियर उमेश इससे पहले भी भी कई बार आत्महत्या करने की धमकी दे चुका था। वहीं, मृतक के परिजनों का कहना है कि कुत्ता उनका है।बीते कुछ दिनों से कुत्ता बीमार चल रहा है। उमेश और उसकी प्रेमिका कुत्ते के ऑपरेशन को लेकर बात कर रहे थे, तभी दोनों में विवाद हुआ।