फोटो सोर्स - सोशल मीडिया
बीजापुर : छत्तीसगढ़ से मिली एक बड़ी खबर के अनुसार यहां के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए। इस घटना में एक जवान ने भी जान गंवाई है। इस बाबत पुलिस अधिकारियों ने आज जानकारी देते हुए बताया कि जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की जानकारी देत् हुए बताया गया कि उक्त मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सुरक्षाबलों का एक संयुक्त दल गंगालूर थाना क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान पर था। पुलिस ने बताया कि इलाके में रुक-रुक कर गोलीबारी अब भी जारी है।
#UPDATE | Chhattisgarh | A jawan of Bijapur District Reserve Guard (DRG) laid down his life. Bodies of 2 Naxalites recovered. Weapons and ammunition recovered. Encounter and search operation continues: Bijapur Police https://t.co/f8koDDGz5v
— ANI (@ANI) March 20, 2025
देश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
मामले पर बीजापुर पुलिस ने बताया कि, बीजापुर जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के एक जवान ने नक्सलियों का साथ मुठभेड़ में प्राणों का बलिदान दिया। 2 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। मुठभेड़ और तलाशी अभियान जारी है.
बताया गया कि गंगालूर थाने से नक्सल विरोधी अभियान पर सुरक्षाबलों के संयुक्त दल को रवाना किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि सुबह सात बजे से नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच लगातार गोलीबारी जारी है। बताया गया कि सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद के साथ दो नक्सलियों का शव बरामद किया है। इस घटना में बीजापुर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के एक जवान ने भी जान गंवाई है।
विदेश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी दें कि, बीजापुर में ही बीते 17 मार्च को 19 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था। इन 19 नक्सलियों में से नौ पर इनाम घोषित था। अधिकारियों ने बताया कि इनामी नक्सलियों में देवा पदम (30), देवा की पत्नी दुले कलमू (28), सुरेश कटटाम (21), सोनी पूनेम (20), नारायण कटटाम (35), अंदा माडवी (35), बामी कुहरामी (45), शंकर कड़ती (45) और मुन्ना पोड़ियाम (35) शामिल हैं।
बटालियन नंबर एक के सदस्य देवा पदम और दुले कमलू पर आठ-आठ लाख रुपये का इनाम घोषित था। वहीं एरिया कमेटी सदस्य सुरेश कटटाम पर पांच लाख रुपये और पार्टी सदस्य सोनी पूनेम पर दो लाख रुपये का इनाम था। नक्सली नारायण कटटाम, अंदा माडवी, बामी कुहरामी, शंकर कड़ती और मुन्ना पोड़ियाम पर एक-एक लाख रुपये का इनाम था।
जानकारी दें कि, साल 2025 में बीजापुर जिले में अब तक 84 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया और 137 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया।इसके अलावा जिले में अलग-अलग मुठभेड़ों में 56 नक्सली मारे गए।
(एजेंसी इनपुट के साथ)