छत्तीसगढ़ में परीक्षा में पूछा गया विवादित सवाल-जवाब।
Chhattisgarh Exam Question Paper: छत्तीसगढ़ में एक सरकारी स्कूल की परीक्षा में विवादित सवाल पूछे जाने पर बवाल खड़ा हो गया। इसे लेकर विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल ने विरोध-प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन ने स्कूल की हेडमिस्ट्रेस को सस्पेंड कर दिया।
मामला रायपुर जिले के तिल्दा ब्लॉक के नकटी गांव स्थित सरकारी प्राथमिक स्कूल का है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि स्कूल की कक्षा 4 में अंग्रेजी का प्रश्नपत्र तैयार किया गया था। इसमें सवाल था-मोना के कुत्ते का नाम क्या है? इस मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन के जवाबों में एक ऑप्शन दिया गया था-Ram। इसे लेकर बवाल खड़ा हो गया।
स्कूल की हेडमिस्ट्रेस ने बताया कि उनका इरादा Ramu लिखने का था, लेकिन गलती से U नहीं जुड़ पाया। पिछले हफ्ते ही परीक्षा आयोजित की गई थी। जैसे ही ये प्रश्न पत्र वायरल हुआ, विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल ने इसे भगवान राम के अपमान के रूप में देखा। उन्होंने महासमुंद के डीएम और एसपी को शिकायत दी और कार्रवाई की मांग की। एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि पिछले हफ्ते ही अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। ये केस भारतीय न्याय संहिता की धारा 299 के तहत दर्ज किया गया है, जो गैर-जमानती धारा है।
यह भी पढ़ें: नागपुर विश्वविद्यालय की परीक्षा में बड़ा घोटाला? सॉफ्टवेयर कंपनी पर उठे गंभीर सवाल, छात्र परेशान
जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीया ने मामले की जांच शुरू की है। इसके लिए एक 5 सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। उन्होंने कहा, राम हिंदू धर्म के पूजनीय देवता हैं और उत्तर के विकल्प में राम को शामिल करने से धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। जांच में पता चला कि ये प्रश्न पत्र रायपुर जिले के तिल्दा ब्लॉक के नकटी स्थित एक सरकारी प्राथमिक स्कूल की हेडमिस्ट्रेस ने तैयार किया था। उन्हें 10 जनवरी को निलंबित कर दिया गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने तिल्दा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को चेतावनी जारी की है। प्रिंसिपल को भी चेतावनी लेटर दिया गया है, क्योंकि उन्होंने सही मॉडरेटर का चयन नहीं किया।