File Photo
नई दिल्ली: जेईई मेन सेशन 2 के रिजल्ट (JEE Main Session 2 Result) का ऐलान हो चुका है। एनटीए (NTA) द्वारा यह रिजल्ट पेश किया गया है। इस परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jeemain।nta।nic।in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
बता दें कि, 7 अगस्त, रविवार को ही परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी कर दी गई थी। रिजल्ट के साथ ही इस बार ऑल इंडिया रैंक भी पेश किए गए हैं। वहीं जेईई मेन 2022 सेशन 2 के एग्जाम 25, 26, 27, 28, 29 और 30 जुलाई को हुए थे।
एनटीए ने जेईई मेन पेपर 1 और पेपर 2 में कुल 6 सवालों को ड्रॉप कर दिए हैं। प्रोविजनल आंसर-की चैलेंज के आधार पर जांच के बाद NTA ने यह फैसला लिया है, जो भी सवाल ड्रॉप हुए हैं, उनके लिए कैंडिडेट्स को पूरे अंक दिए जाएंगे।
जेईई मेन सेशन 2 के रिजल्ट के साथ कुछ अन्य डिटेल भी एनटीए की ओर से उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें कैटेगरी-स्पेसिपॅिक कट-ऑफ मार्क्स, जेईई मेन्स रैंक लिस्ट समेत ये डिटेल्स मांगे जाएंगे-
जेईई एडवांस्ड के लिए उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड की ऑफिसियल साइट jeeadv.ac.in के ज़रिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। जेईई मेन के सिर्फ टॉप 2.5 लाख कैंडिडेट्स जेईई एडवांस्ड एग्जाम दे पाएंगे। इस साल जेईई मेन 2022 सत्र 2 (जुलाई 2022) में कुल 6.29 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे।