Representative Image
नई दिल्ली: बिहार के 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। आज यानी 16 मार्च 2022 को बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar School Examination Board) की ओर से कक्षा 12वीं की तीनों स्ट्रीम आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस का रिजल्ट जारी किया जाएगा। हाल ही में मिली खबर के मुताबिक 12 वीं कक्षा के रिजल्ट को लेकर बोर्ड की ओर से एक ट्वीट कीया गया है। आइए जानते है इससे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी…
इस ट्वीट के जरिये बताया गया है कि रिजल्ट की घोषणा 3 बजे की जा सकती है। उस वक्त बिहार बोर्ड (Bihar Board) अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटरमीडिएट रिजल्ट घोषित करने के मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार भी मौजूद रहेंगे।आपको बता दें कि बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा (BSEB 12th Result 2022) में 13 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे, और इनकी यह परीक्षा 1 फरवरी से 13 फरवरी तक चली थी।
1- बिहार बोर्ड 12वीं के छात्र biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
2- होमपेज पर Result टैब नजर आ जाएगा।
3- रिजल्ट टैब पर क्लिक करने के बाद कुछ नए ऑप्शन खुल जाएंगे, उन्हीं में BSEB Inter Exams 2022 Result लिंक भी नजर आएगा।
4- नया पेज खुलेगा, अपने क्रेडेंशियल यानी रोल नंबर, जन्म तिथि जैसी डिटेल सबमिट करें।
5- रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।
6- Result डाउनलोड और सेव करें।
7- परिणाम के एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रखें।